TRENDING TAGS :
चंद्रावती हुईं मायावती: इन संघर्षों से भरा बसपा सुप्रीमों का सफर, आसान नहीं था ये सब
बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमों कही जाने वाली मायावती का उत्तर प्रदेश की राजनीति में अच्छा खासा रसूख है। बसपा सुप्रीमो मायावती का राजनीतिक सफर उतना आसान नहीं रहा है।
नई दिल्ली: एलएलबी की पढ़ाई करने वाली एक साधारण सी लड़की 'चन्द्रावती' सिविल सर्विसेस में अपना करियर बनाना चाहती थी, लेकिन कहा जाता है कि नियति को जो कुछ मंजूर होता है वही होता है। उस समय के जाने-माने दिग्गज दलित नेता कांशीराम से जब 'चन्द्रावती' की मुलाकात हुई तो उनकी जीवन की दिशा ही बदल गई, यही नही यह साधारण सी लड़की 'चन्द्रावती' से उत्तर प्रदेश की राजनीति की एक दिग्गज हस्ती मायावती उर्फ "बहन जी" बनकर उभरीं। बसपा सुप्रीमों मायावती का आज जन्मदिन है। इस मौके पर उनके निजी जीवन और राजनीतिक सफर एक नजर डालते हैं।
चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बन चुकी हैं
बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमों कही जाने वाली मायावती का उत्तर प्रदेश की राजनीति में अच्छा खासा रसूख है। बसपा सुप्रीमो मायावती का राजनीतिक सफर उतना आसान नहीं रहा है। प्रदेश के दलित समुदाय में अच्छी पैठ रखने वाली मायावती चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बन चुकी हैं। जानिए मायावती उर्फ "बहन जी" के राजनीतिक सफर के बारे में।
ये भी देखें: भारत का सबसे बड़ा कोविड अस्पताल, जहां वैक्सीन का शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
निजी जीवन: एक दलित परिवार में हुआ जन्म
लोग उन्हें "बहन जी" कहकर संबोधित करते हैं। इनका जन्म 15 जनवरी, 1956 में दिल्ली में एक दलित परिवार के घर पर हुआ। पिता प्रभु दयाल जी भारतीय डाक-तार विभाग के वरिष्ठ लिपिक के पद से सेवा निवृत्त हुए। उनकी माता रामरती अनपढ़ महिला थीं परन्तु उन्होंने अपने सभी बच्चों की शिक्षा में रुचि ली और सबको योग्य भी बनाया।
मायावती के 6 भाई और 2 बहनें हैं। इनका पैतृक गाँव बादलपुर है जो उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में स्थित है। बीए करने के बाद उन्होंने दिल्ली के कालिन्दी कॉलेज से एलएलबी किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने बीएड भी किया। अपने करियर की शुरुआत दिल्ली के एक स्कूल में एक शिक्षिका के रूप में की। उसी दौरान उन्होंने सिविल सर्विसेस की तैयारी भी की। वे अविवाहित हैं और अपने समर्थकों में 'बहनजी' के नाम से जानी जाती हैं।
ये भी देखें: कितना गिरेगा पाकिस्तान: सुरक्षाबलों ने खोजा सुरंग, मिले कराची मेड सैंडबैग
राजनीतिक जीवन: कांशीराम ने दिलाई राजनीति में एंट्री
मायावती के राजनीतिक सफर पर अगर नजर डालते हैं तो पता चलता है कि उनका राजनीतिक सफ़र काफी मुश्किलों भरा रहा है। मायावती के राजनीतिक जीवन के बारे में कई ऐसी बातें हैं जो आप नहीं जानते होंगे। यहां हम उन्हीं बातों का जिक्र करेंगे।
मायावती का राजनीतिक सफर 1977 में तब शुरू हुआ जब एक में मायावती, कांशीराम के सम्पर्क में आयीं। वहीं से उन्होंने एक नेत्री बनने का निर्णय लिया। कांशीराम के संरक्षण में 1984 में बसपा की स्थापना के दौरान वह काशीराम की कोर टीम का हिस्सा रहीं। मायावती ने अपना पहला चुनाव उत्तर प्रदेश में मुज़फ्फरनगर के कैराना लोकसभा सीट से लड़ा था। 3 जून 1995 को मायावती पहली बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनीं। और उन्होंने 18 अक्टूबर 1995 तक राज किया।
ये भी देखें: श्मशान से भागे लोग: मौत के भेंट चढ़ गए 2 सरपंच, तड़तड़ फायरिंग से कांपा गुरदासपुर
विवादों से भी घिरीं रहती हैं मायावती
बतौर मुख्यमंत्री दूसरा कार्यकाल 21 मार्च 1997 से 21 सितंबर 1997 तक, तीसरा कार्यकाल 3 मई 2002 से 29 अगस्त 2003 तक और चौथी बार 13 मई 2007 को उन्होंने मुख्यमंत्री पद ग्रहण किया। इस बार उन्होंने पूरे पांच साल तक राज किया, लेकिन 2012 में समाजवादी पार्टी से हार गयीं।
वर्ष 2002 में उत्तर प्रदेश सरकार ने ताज हेरिटेज कॉरिडोर का निर्माण शुरू किया। देखते ही देखते पूरा प्रोजेक्ट विवादों में आ गया। मायावती की टेबल, तमाम सारे ज्ञापनों, पर्यावरण विभाग के नोटिस, सीबीआई के नोटिस, सुप्रीम कोर्ट के नोटिसों से भर गई। ऊपर से विपक्षी दलों ने उनपर जमकर हमले किये।
इस दौरान सीबीआई ने मायावती के 12 आवासों पर रेड डालीं। उसी दौरान आय से अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ। इसमें 17 करोड़ रुपए की हेराफेरी के आरोप लगे थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें मायावती को आरोपी बनाया गया था। सीबीआई की मायावती और नसीमुद्दीन के खिलाफ चार्जशीट में कई त्रुटियां की थीं।
ये भी देखें: जुर्माना 1 लाख 13 हजार: बाइक चालक की हालत हुई खराब, आप भी अब रहें सावधान
कैसे बदल गया नाम: मायावती का असली नाम चन्द्रावती था
मायावती का असली नाम चन्द्रावती था और इसी नाम से उनकी पढ़ाई-लिखाई हुई थी, लेकिन जब वे कांशीराम के संपर्क में आईं और सक्रिय राजनीति में भाग लेने लगीं तब कांशीराम ने उनका नाम मायावती रख दिया।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।