×

शर्मनाक: अस्पताल नहीं दे रहा डेडबॉडी, 3 लाख रुपये का बनाया बिल

परिजन का आरोप है कि मेयो अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से शख्स की जान गई है। अस्पताल प्रशासन ने परिजनों को तीन लाख रुपये का थमाया कच्चा बिल थमाया है। अस्पताल प्रशासन डेडबॉडी देने तक के लिए नहीं तैयार था। 

Newstrack
Published on: 10 Sept 2020 1:02 PM IST
शर्मनाक: अस्पताल नहीं दे रहा डेडबॉडी, 3 लाख रुपये का बनाया बिल
X
शर्मनाक: अस्पताल नहीं दे रहा डेडबॉडी, 3 लाख रुपये का बनाया बिल

शाश्वत मिश्रा

लखनऊ: गुरुवार को राजधानी के गोमतीनगर स्थित मेयो अस्पताल में ख़ूब हंगामा बरपा। अस्पताल के गेट के सामने सैकड़ों की तादाद में लोग इक्कठा होकर अस्पताल के ख़िलाफ़ नारेबाजी करने लगे। मामला एक कोरोना संक्रमित शख़्स की मौत का था, जिनका नाम रमेश कुमार सिंह (45वर्ष) है। इनके परिजन अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही बरतने व सही से इलाज न करने का आरोप लगा रहे थे।

मेयो अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से गई शख्स की जान

मामला बढ़ता देख गोमतीनगर थाने की पुलिस ने वहां पहुंचकर मामले को शांत कराया और परिजन की पूरी तरह से मदद करने का आश्वासन दिया। परिजन का आरोप है कि मेयो अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से शख्स की जान गई है। अस्पताल प्रशासन ने परिजनों को तीन लाख रुपये का थमाया कच्चा बिल थमाया है। अस्पताल प्रशासन डेडबॉडी देने तक के लिए नहीं तैयार था।

Mayo Hospital of Gomtinagar-2

ये भी देखें: बारिश का अलर्टः इन हिस्सों में गरजेगा बादल, भारी बरसात से भीगेगा देश

मरीज की डेडबॉडी सौपने के बदले मांग रहे 3 लाख रुपये

परिजन का आरोप है कि अस्पताल ने लापरवाही बरती। 3 दिन में बनाया 3 लाख का बिल बना दिया। मरीज की डेडबॉडी सौपने के बदले मांग रहे 3 लाख रुपये। लोकबंधु अस्पताल से एल-2 से एल-3 के लिए किया गया था 3 दिन पहले रेफर। एल-3 की बजाय एल-2 में ही मेयो अस्पताल के डॉक्टर कर रहे थे इलाज।

ये भी देखें: कंगना बनी घायल शेरनी: ठाकरे पर बोला हमला, शिवसेना को बताया सोनिया सेना

सूचना पाकर मौके पर भारी पुलिस बल के साथ ही साथ सिटी मजिस्ट्रेट भी पहुंचे। कोरोना काल में निजी अस्पतालों का पैसों को लेकर खेल लगातार उजागर हो रहा है। प्रशासन की लापरवाही से ऐसे अस्पताल आज भी जीवंत हैं, जो मरीजों के इलाज के नाम पर धनउगाही कर रहे हैं।

hospital bill

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story