×

उत्तर प्रदेश: चिकित्सा विभाग में बदलाव, जानिए कौन कहा गया...

उत्तर प्रदेश चिकित्सा सेवा में तैनात चिकित्सा अधिकारियों का स्थानांतरण जनहित में किया गया है जिनकी सूची नीचे दी जा रही है। इस सूची में चिकित्सा अधिकारियों की वर्तमान व नवीन स्थिति की जानकारी दी गई है।...

suman
Published on: 11 Nov 2019 11:47 PM IST
उत्तर प्रदेश:  चिकित्सा विभाग में बदलाव, जानिए कौन कहा गया...
X

जयपुर: उत्तर प्रदेश चिकित्सा सेवा में तैनात चिकित्सा अधिकारियों का स्थानांतरण जनहित में किया गया है जिनकी सूची नीचे दी जा रही है।उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार की देर रात सात जिलों के सीएमओ और 16 सीएमएस सहित 21 वरिष्ठ डॉक्टरों के तबादले कर दिए हैं। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस सूची में चिकित्सा अधिकारियों की वर्तमान व नवीन स्थिति की जानकारी दी गई है।...

यह पढ़ें...पावर कार्पोरेशन PF घोटाले में दोषी कंपनी के खिलाफ अभी तक FIR नहीं: संघर्ष समिति

यह पढ़ें...अयोध्या: योगी सरकार के इस फैसले ने दी केंद्र सरकार को बड़ी राहत

ये है सूची

नाम कहां थे कहां गए
डॉ. सुषमा चंद्रासीएमओ बागपतवरिष्ठ परामर्शदाता जिला महिला अस्पताल, झांसी
डॉ.धीरेंद्र चौधरीसीएमओ देवरियासंयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, विंध्यांचल मंडल
डॉ. मंजरी धवन टंडनवरिष्ठ परामर्शदाता, जिला महिला अस्पताल, गोरखपुरसीएमओ देवरिया
डॉ. क्षमा शंकर पांडेयसीएमओ महाराजगंज सेसंयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अयोध्या मंडल
डॉ. अशोक श्रीवास्तववरिष्ठ परामर्शदाता जिला महिला अस्पताल गोरखपुरसीएमओ महाराजगंज
डॉ. सुशील प्रकाशसीएमओ झांसीवरिष्ठ परामर्शदाता यूएचएम अस्पताल कानपुर नगर
डॉ. गजेंद्र कुमारवरिष्ठ परामर्शदाता जिला अस्पताल झांसीसीएमओ झांसी
डॉ. राम प्रवेश रावतसीएमओ शाहजहांपुरसंयुक्त निदेशक, स्वास्थ्य महानिदेशालय, लखनऊ
डॉ. राजीव गुप्तावरिष्ठ परामर्शदाता पीएल शर्मा जिला अस्पताल मेरठसीएमओ शाहजहांपुर
डॉ. विनीता अग्निहोत्रीसीएमओ मुरादाबाद सेवरिष्ठ परामर्शदाता जिला महिला अस्पताल बरेली
डॉ. शशिकांत उपाध्यायवरिष्ठ परामर्शदाता जिला अस्पताल मिर्जापुरसीएमओ सोनभद्र
डॉ. लिली सिंहवरिष्ठ परामर्शदाता अवंतीबाई महिला अस्पताल लखनऊइसी अस्पताल में सीएमएस बनीं
डॉ. अनिल आर्यावरिष्ठ परामर्शदाता आरएलबी अस्पताल लखनऊयहीं पर सीएमएस तैनात
डॉ. अमिता यादववरिष्ठ परामर्शदाता लोकबंधु राजनारायण अस्पताल लखनऊयहीं पर सीएमएस तैनात
डॉ. नसरीन रसूलवरिष्ठ परामर्शदाता जिला महिला अस्पताल खीरीयहीं पर सीएमएस बनीं
डॉ. भूपेंद्र द्विवेदीवरिष्ठ परामर्शदाता कमलापति त्रिपाठी अस्पताल चंदौलीयहीं पर सीएमएस
डॉ.कृष्णा बोसवरिष्ठ परामर्शदाता जिला महिला अस्पताल फर्रुखाबादयहीं पर सीएमएस
डॉ. अनिल सक्सेनावरिष्ठ परामर्शदाता जिला अस्पताल कानपुर देहातयहीं पर सीएमएस
डॉ. अर्चना श्रीवास्तववरिष्ठ परामर्शदाता जिला महिला अस्पताल कानपुर देहातॉयहीं पर सीएमएस
डॉ.ब्रह्मदेववरिष्ठ परामर्शदाता जिला महिला अस्पताल मथुरायहीं पर सीएमएस
डॉ.राकेश मित्तलवरिष्ठ परामर्शदाता जिला अस्पताल रामपुरयही पर सीएमएस
डॉ.नरेश विजवरिष्ठ परामर्शदाता जिला अस्पताल संजय नगर गाजियाबादयही पर सीएमएस
डॉ.रविन्द्र सिंहवरिष्ठ परामर्शदाता एमएमजी अस्पताल गाजियाबादयहीं पर सीएमएस
डॉ.सुषमा श्रीवास्तववरिष्ठ परामर्शदाता टीबी सप्रू अस्पताल प्रयागराजयहीं पर सीएमएस
डॉ.रीना प्रसादवरिष्ठ परामर्शदाता जिला महिला अस्पताल प्रतापगढ़यहीं पर सीएमएस
डॉ.प्रभाकर पांडेयवरिष्ठ परामर्शदाता जिला अस्पताल प्रतापगढ़यहीं पर सीएमएस
डॉ.संजय पांडेयवरिष्ठ परामर्शदाता जिला महिला अस्पताल मिर्जापुरयहीं पर सीएमएस

suman

suman

Next Story