TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जौनपुर:''नो स्मोकिंग डे‘‘ अभियान, CMO बोले- जीवन है अमूल्य, तम्बाकू से न करें बेकार

हजारो 12 से 17 वर्ष की आयु के बीच के युवा प्रत्येक दिन धूम्रपान करना शुरु करते है। धूम्रपान से हृदय रोग, ब्रोकाइटिस, निमोनिया, स्ट्रोक, मधुमेह और कई प्रकार के कैन्सर जैसी स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न होती है, जिसमे से मुख का कैन्सर आम है।

Newstrack
Published on: 10 March 2021 6:30 PM IST
जौनपुर:नो स्मोकिंग डे‘‘ अभियान, CMO बोले- जीवन है अमूल्य, तम्बाकू से न करें बेकार
X
जौनपुर:''नो स्मोकिंग डे‘‘ अभियान, CMO बोले- जीवन है अमूल्य, तम्बाकू से न करें बेकार

जौनपुर। ‘‘नो स्मोकिंग डे‘‘ के उपलक्ष्य में जन जागरूकता फैलायें जाने हेतु “वाक फार नो टोबैको” को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राकेश कुमार द्वारा हरी झण्डी दिखाकर टी0बी0 चिकित्सालय, परिसर ये रवाना किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा तम्बाकू सेवन से होने वाले शरीर पर दुष्प्रभाव से सम्बन्धित बीमारियों के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए तम्बाकू से होने वाले कैंसर के संबंध में विस्तार से चर्चा किया गया। उनके द्वारा कहां गया ‘‘जीवन है अमूल्य उपहार, तम्बाकू उसको करे बेकार, तम्बाकू छोड़ने का करे विचार"।

नो स्मोकिंग डे कार्यक्रम का आयोजन

उक्त दिवस के अवसर पर कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सभागार में दोपहर 11ः00 बजे से गोष्ठी का आयोजन किया गया। साथ ही हस्ताक्षर अभियान भी संचालित किया गया। नोडल अधिकारी तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम डा0 राजीव कुमार द्वारा बताया गया कि इस दिन का मुख्य उददेश्य सिगरेट और अन्य तरीको के माध्यम से तम्बाकू सेवन के हानिकारक स्वास्थ्य प्रभावों के बारे में लोगो मे जागरुकता फैलाना है। धूम्रपान करने की बुरी आदत से छुटकारा पाने में धूम्रपान करने वालों की मदद करना महत्वपूर्ण संन्देश है।

धूम्रपान से होते हैं यह रोग

धूम्रपान छोडने के लियं दुनिया भर के लोगो को प्रोत्साहित करने के लिये हर वर्ष मार्च के दूसरे बुधवार को ‘‘नो स्मोकिंग डे ‘‘के रुप में मनाया जाता है। धूम्रपान या चबाने वाला तम्बाकू सबसे बुरी आदतो में से एक है जिसे कोई भी अपना सकता है। स्वास्थ्य जोखिम सभी के लिये होता है। अभी भी हजारो 12 से 17 वर्ष की आयु के बीच के युवा प्रत्येक दिन धूम्रपान करना शुरु करते है। धूम्रपान से हृदय रोग, ब्रोकाइटिस, निमोनिया, स्ट्रोक, मधुमेह और कई प्रकार के कैन्सर जैसी स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न होती है, जिसमे से मुख का कैन्सर आम है। जिसका परिणाम अकाल मृत्यु है।

तम्बाकू के सेवन से बढ़ता है कोरोना वायरस का खतरा

एनएचएम सत्यव्रत त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि तम्बाकू सेवन से कोरोना वायरस फैलने का खतरा बढ़ जाता है। अन्त में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा सभी को तम्बाकू मुक्त महआभियान में सच्चे मन के साथ सक्रिय रुप से भाग लेने हेतु शपथ दिलायी गयी। उक्त कार्यक्रम में कुवर हरिबंश सिंह, अवध पैरामेडिकल कालेज की छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

ये भी पढ़े.......इटावा: पंचायत चुनाव के लिए सपा ने बनाई रणनीति, कार्यकर्ताओं से मांगे सुझाव

jaunpur police

कार्यक्रम के दौरान सभी अधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सत्यनारायण हरिचन्द्र, डा0 एस0पी0 मिश्रा, डा0 नरेन्द्र सिंह, डा0 आई0 एन0 तिवारी, डा0 डी0पी0 यादव, जय प्रकाश गुप्ता, देवेन्द्र प्रसाद यादव एवं एन0सी0 डी0 सेल के सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें। इसके अलावां जिले के पुलिस विभाग में भी नो स्मोकिंग डे पर जिला पुलिस लाइन सहित समस्त शाखा एवं थानों पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन कर व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं जन स्वास्थ्य की दृष्टि से स्वयं तम्बांकू का सेवन नहीं करने तथा समाज के सभी लोगों को तम्बाकू का सेवन न करने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलायी गयी।

रिपोर्ट : कपिल देव मौर्य

ये भी पढ़े.......बाराबंकी मुठभेड़: ताबड़तोड़ गोलियों के बीच भागा अपराधी, 500 ग्राम मार्फीन बरामद

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story