×

फिर मेरठ में मुठभेड़: पुलिस-बदमाशों में चली गोलियाँ, हाथ लगा लूटेरा

गिरफ्तार अभियुक्त से पूछने पर उसके द्वारा बताया गया कि 6 दिसंबर को गढ रोड पर मधुर मिलन मण्डप के सामने अपने साथी के साथ मिलकर एक महिला से कुण्डल छीन लिये थे एवं फरार हो गये थे ।

Newstrack
Published on: 10 Dec 2020 10:44 AM IST
फिर मेरठ में मुठभेड़: पुलिस-बदमाशों में चली गोलियाँ, हाथ लगा लूटेरा
X
फिर मेरठ में मुठभेड़: पुलिस-बदमाशों में चली गोलियाँ, हाथ लगा लूटेरा (PC : social media)

मेरठ: यूपी की मेरठ पुलिस के साथ आज तड़के हुई मुठभेड़ में एक लुटेरा घायल हो गया जबकि लुटेरे का साथी रात के अंधेरे का लाभ उठाकर फरार होने में सफल हो गया।

जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मुखबिर की सूचना पर थाना मुंडाली पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक सफेद रंग की अपाचे पर दो व्यक्ति मेरठ की तरफ से सिसौली के पास आते दिखाई दिये, जिन्हें पुलिस पार्टी द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशो द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया । पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षा में फायर किया गया । जिसमें जागृति डिग्री कॉलेज रोड पर मेरठ गढ रोड से 150 मीटर अन्दर एक बदमाश मोटर साईकिल सहित गिरा हुआ मिला । जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा ।

ये भी पढ़ें:मानवाधिकार दिवस: ऐसे हुई शुरुआत, जानिए मौजूदा दौर में क्यों बढ़ गया है महत्व

घायल अभियुक्त खालिद पुत्र शरीफ निवासी गली नम्बर 12 श्याम नगर थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी है एवं अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व 01 खोखा कारतूस एवं 01 जिन्दा कारतूस तथा 6 दिसंबर की लूट की घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटर साईकिल नं0 यूपी 15 सीएक्स 4973 बरामद हुई ।

गिरफ्तार अभियुक्त से पूछने पर उसके द्वारा बताया

गिरफ्तार अभियुक्त से पूछने पर उसके द्वारा बताया गया कि 6 दिसंबर को गढ रोड पर मधुर मिलन मण्डप के सामने अपने साथी के साथ मिलकर एक महिला से कुण्डल छीन लिये थे एवं फरार हो गये थे । पुलिस प्रवक्ता के अनुसार घायल अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है । जो अपने साथियो के साथ मिलकर लूट व झपट मारी की घटना को करता है । अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ एवं फरार अभियुक्त के विषय में जानकारी नियमानुसार की जायेगी ।

meerut-matter meerut-matter (PC : social media)

गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम

खालिद पुत्र शरीफ निवासी गली नम्बर 12 श्याम नगर थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ ।

बरामदगी का विवरण

1.अपाचे मोटर साईकिल (दिनाँक 06.12.2020 को लूट की घटना में प्रयुक्त)

2. एक तमंचा, 02 कारतूस जिन्दा व 01 खोखा कारतूस

3. एक कुण्डल पीली धातु का मु0अ0सं0 378/20 धारा 392/411 भादवि

ये भी पढ़ें:BJP की स्पेशल टीम: मिशन बंगाल में जुटी, नड्डा ने ममता सरकार को ललकारा

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

1- मु0अ0सं0 10/16 धारा 394,411,34 भादवि थाना मुण्डाली मेरठ ।

2- मु0अ0सं0 311/15 धारा 379 भादवि थाना किठौर मेरठ ।

3- मु0अ0सं0 247/19 धारा 307(पुलिस मुटभेड) भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड ।

4- मु0अ0सं0 248/19 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना बाबूगढ जनपद हापुड ।

5- मु0अ0सं0 249/19 धारा 420,411,482 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड ।

6- मु0अ0सं0 378/20 धारा 392,411 भादवि थाना मुण्डाली मेरठ ।

7- मु0अ0सं0 385/20 धारा 307 भादवि थाना मुण्डाली मेरठ ।

8- मु0अ0सं0 386/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मुण्डाली मेरठ ।

रिपोर्ट- सुशील कुमार

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story