×

मेरठ में बोले टी वेंकटेश-सैनिटाइजेशन प्रोटोकॉल को फॉलो करें अस्पताल

उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित इन्फेक्शन प्रोटेक्शन प्रोटोकाल का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये तथा इसके लिए 08 सदस्यीय समिति का गठन किया जाये। उन्होने कहा कि अस्पताल अपने यहां सैनिटाइजेशन प्रोटोकॉल को फालो करें।

Aditya Mishra
Published on: 30 April 2020 3:12 PM IST
मेरठ में बोले टी वेंकटेश-सैनिटाइजेशन प्रोटोकॉल को फॉलो करें अस्पताल
X

मेरठ: मेरठ के नोडल अधिकारी व प्रमुख सचिव सिंचाई टी वेंकटेश ने आज बचत भवन में निजी अस्पतालों की इमरजेंसी शुरू कराने के संबंध में प्राईवेट डाक्टरों व जिला व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि नर्सिंग होम संचालको के साथ स्वास्थ्य विभाग एक व्हाट्स ग्रुप बनाये। जिससे सूचनाओं का आदान-प्रदान सुगमता से व त्वरित हो सके।

उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित इन्फेक्शन प्रोटेक्शन प्रोटोकाल का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये तथा इसके लिए 08 सदस्यीय समिति का गठन किया जाये। उन्होने कहा कि अस्पताल अपने यहां सैनिटाइजेशन प्रोटोकॉल को फालो करें।

वही मेरठ जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने कहा कि निजी अस्पताल सिमटोमेटिक मरीज को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में भेजे तथा उसके आगे की व्यवस्था मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय करेगा। निजी अस्पताल केवल नॉन कोविड इमरजेंसी खोले।

मेरठ जोन की पुलिस ने किया ये सराहनीय कार्य, जानकर आप भी करेंगे तारीफ

फेक्शन प्रिवेंशन प्रोटोकाल समिति का गठन करने के निर्देश

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राजकुमार ने बताया कि शासन द्वारा इंफेक्शन प्रिवेंशन प्रोटोकाल समिति का गठन करने के निर्देश प्राप्त हुये है जिसके क्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा एस के शर्मा की अध्यक्षता में 08 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है।

समिति के अन्य सदस्यों में जिला चिकित्सालय के नामित अधिकारी डा दुष्यंत त्यागी, जिला महिला चिकित्सालय के नामित अधिकारी डा. घनश्याम सिंह, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जनपद क्वालिटी कंसल्टेन्ट मनीष बिसारिया, जिला प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नामित अधिकारी डा योगेन्द्र, आई एम ए के नामित प्रतिनिधि डा अनिल नौसरान, डब्लू एच ओ के जिला स्तरीय प्रतिनिधि डा संजय मल्होत्रा व यूनिसेफ के जिला स्तरीय प्रतिनिधि नजमूनिशा है।

उन्होने बताया कि आठ सदस्यीय समिति सरकारी व प्राईवेट अस्पतालों का निरीक्षण करेंगी। मार्शल ट्रेनर का नियुक्त करेंगी तथा क्वालिटी कंसल्टेन्ट के सहयोग से अस्पतालों में इन्फेक्षन एंड प्रिवेन्षन प्रोटोकाल का क्रियान्वयन सुनिष्चित करायेगी।

उन्होने बताया कि आई सी एम आर द्वारा कोरोना की जांच के लिए 02 संस्थाओं को अनुमति प्रदान की गयी है। एक संस्था जो कि निशुल्क जांच करेंगी उसको पी एल शर्मा जिला अस्पताल में स्थान आवंटित कर दिया गया है तथा अन्य मार्डन पैथोलोजी है, जो जांच करेगी। उन्होने बताया कि जनपद में 242 पंजीकृत नर्सिंग होम है तथा करीब 1052 प्राईवेट क्लीनिक है।

10 अस्पतालों ने दी सहमति

वही मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि निजी चिकित्सालयों में ईमरजेन्सी सेवा शुरू करने के लिए 10 अस्पतालों ने सहमति दी थी जिनका प्रषिक्षण भी करा लिया गया है। जिन 10 निजी चिकित्सालयों ने अपने यहां इमरजेन्सी सेवा प्रारम्भ करने की सहमति दी है।

उनमें न्यूट्रिमा, आनंद, जसवंत रॉय, धनवन्तरी, अजय क्लीनिक, के एम सी, आई एम टी, एस डी एस ग्लोबल, एपोसनोवा, लोकप्रिय है। इसके अतिरिक्त भी अन्य अस्पतालों ने सहमति दी है जिसमें होप, सर्वहित, जैनमिलन आदि है।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ईषा दुहन, कोरोना के लिए राज्य स्तर पर नामित जनपदीय नोडल अधिकारी डा पी पी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राजकुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा पूजा शर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा एस के शर्मा, निजी चिकित्सालयों से डा तनु राज सिरोही, डा अनिल नौसरान, डा वीरोत्तम तोमर, डा एम के बंसल, डा जे वी चिकारा, डा ऋषि भाटिया, डा शिशिर जैन, डा अम्बेष पंवार, डा सुशील आदि मौजूद रहे।

कोरोना के खिलाफ जारी देशव्यापी जंग: मददगार बन रहा मेरठ

रिपोर्ट : सादिक़ खान

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story