×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Meerut News: ‘अंग्रेजो भारत छोड़ो’ की वर्षगांठ, शहीद स्मारक पर कांग्रेसियों ने फूल माला पहनाकर शहीदों को किया नमन

Meerut News: मेरठ में आज जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में ‘अंग्रेजो भारत छोड़ो’ की वर्षगांठ मनाई गई। शहीद स्मारक पर फूल माला पहनाकर शहीदों को नमन किया गया।

Sushil Kumar
Published on: 9 Aug 2023 4:21 PM IST
Meerut News: ‘अंग्रेजो भारत छोड़ो’ की वर्षगांठ, शहीद स्मारक पर कांग्रेसियों ने फूल माला पहनाकर शहीदों को किया नमन
X
Meerut News (Photo- Newstrack)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में आज जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में ‘अंग्रेजो भारत छोड़ो’ की वर्षगांठ मनाई गई। दिल्ली रोड पर स्थित शहीद स्मारक पर फूल माला पहनाकर शहीदों को नमन किया गया। देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजाद कराने वाले ऐसे क्रांतिकारियों के प्रति कांग्रेसियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

जाति धर्म से ऊपर उठकर देश को आजाद कराया गया था

जिलाध्यक्ष अवनीश काजला व शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपने अमर शहीदों को नमन किया। जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा कि देश के अमर सपूतों ने देश को आजाद कराने के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा दी थी, हमें उनके द्वारा ही आजादी में सांस ले रहें हैं। शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने कहा कि आजादी की लड़ाई में स्वतंत्रता सेनानियों ने जाति धर्म से ऊपर उठकर देश को आजाद कराया था।

एकता व अखण्डता की शपथ ली

कार्यक्रम का आरम्भ वन्देमातरम व समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। इस दौरान आज़ादी के वीरों को नमन किया गया। उनके बलिदान पर प्रकाश डाला गया, साथ ही आज पीढ़ी को इस देशभक्ति से प्रेरणा लेने को जरूरी बताया गया। कार्यक्रम का संचालन राकेश मिश्रा ने किया, इसके बाद स्वतंत्र सेनानी परिवारों को जिला और महानगर अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया। सभी कार्यकर्त्ताओं ने देश की एकता व अखण्डता की शपथ ली। पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर, रंजन शर्मा, सलीम खान, तेजवीर सिंह, योगी जाटव, विनोद सोनकर, मतीन रजी, रुस्तम सैफी, नईम राणा, दीपक शर्मा, यासर सैफी, सुमित विकल रीना शर्मा, आदेश शर्मा, दुष्यन्त सागर, इकराम अंसारी इरशाद अंसारी पीयूष रस्तोगी, सरफराज़ अंसारी, नरेश चौधरी, इकरामुदीन अंसारी, आशु शर्मा, अंसार अहमद, प. राकेश शर्मा, कपिल शर्मा, हरिओम शर्मा, अनिल प्रेमी, इतिहासकार डॉ. नवीन गुप्ता आदि उपस्थित थे।



\
Sushil Kumar

Sushil Kumar

Next Story