TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Meerut News: यूपी के राज्यमंत्री समेत 2 बीजेपी नेताओं की तत्काल गिरफ्तारी की मांग, आप (AAP Meerut) नेता सड़कों पर उतरे

Meerut News: किशोरी यौन शोषण के मामले में अभी तक यूपी के राज्य मंत्री संजीव गोयल सिक्का व भाजपा के महानगर महामंत्री अरविंद गोयल मारवाड़ी की गिरफ्तारी न होने के खिलाफ आप (AAP Meerut) नेताओं ने बीजेपी नेताओं की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

Sushil Kumar
Published on: 21 Aug 2023 3:22 PM IST
Meerut News: यूपी के राज्यमंत्री समेत 2 बीजेपी नेताओं की तत्काल गिरफ्तारी की मांग, आप (AAP Meerut) नेता सड़कों पर उतरे
X
Meerut News (Photo - Social Media)

Meerut News: किशोरी यौन शोषण के मामले में अभी तक यूपी के राज्य मंत्री संजीव गोयल सिक्का व भाजपा के महानगर महामंत्री अरविंद गोयल मारवाड़ी की गिरफ्तारी न होने के खिलाफ आप (AAP Meerut) नेताओं ने बीजेपी नेताओं की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

दोनों ही नेताओं की तलाश कर रही पुलिस

आम आदमी पार्टी मेरठ जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में कमिश्नरी पार्क पर एकत्र होकर हाथों में काली पट्टी बांधकर धरना प्रदर्शन किया गया और जिलाधिकारी व एसएसपी मेरठ को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि मेरठ की बेटी के साथ हुए अन्याय व अत्याचार को लेकर लगातार मेरठ के प्रमुख समाचार पत्रों ने प्रमुखता से खबर चलाई गई। इसके बावजूद इस प्रकरण में अभी तक दोनों भाजपा नेताओ की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जबकि मामला साफ-साफ है, अधिवक्ता रमेश चंद गुप्ता अश्लील वीडियो प्रकरण और सामूहिक दुष्कर्म कांड में स्पेशल जज पोक्सो अधिनियम को दौराला पुलिस की ओर से मुकदमे में कार्रवाई की रिपोर्ट भेजी गई है। विवेचक इंस्पेक्टर अपराध सत्येंद्र कुमार की रिपोर्ट के अनुसार अरविंद मारवाड़ी सामूहिक दुष्कर्म पोक्सो एक्ट और आईटी एक्ट के आरोपी है जबकि संजीव गोयल सिक्का छेड़छाड़ पोक्सो एक्ट और आईटी एक्ट के आरोपी बनाए गए हैं, दोनों की ही तलाश पुलिस कर रही है।

27 मई को किशोरी के अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ था

इस मामले में 27 मई को किशोरी के अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ था। 14 जून को किशोरी को गंगानगर के एक होटल से बरामद किया गया था। 21 जून को अधिवक्ता रमेश चंद गुप्ता को देहरादून से गिरफ्तार किया गया था। 26 जुलाई को रमेश चंद्र गुप्ता के खिलाफ आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किए गए तथा 26 जुलाई को ही अरविंद गुप्ता मारवाड़ी का कोर्ट से वारंट लिया गया। इतना सब होने के बावजूद भी आज तक यह दोनों अभियुक्त पुलिस की पकड़ से बाहर है।

संजीव गोयल उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हैं

ज्ञापन में आरोपी दोनों भाजपा नेताओं को प्रभावशाली व्यक्ति बताते हुए कहा गया है कि संजीव गोयल सिक्का उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त है। वहीं अरविंद गुप्ता मारवाड़ी मेरठ भाजपा महानगर महामंत्री है। यह दोनों कोई आम व्यक्ति नहीं हैं। इन्होंने अपनी राजनीतिक पहुंच का फायदा उठाते हुए यह दुष्कर्म किया। इनको पकड़ पाना इतना मुश्किल भी नहीं कि महीनों से पुलिस के हाथ नहीं लग पा रहे हैं। इन दोनों अभियुक्त के खुले घूमने में पुलिस विभाग, जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार का पूरा-पूरा संरक्षण है।

प्रदर्शन में इनकी रही मौजूदगी

आप नेताओं ने कहा कि जिला प्रशासन सुनिश्चित करें अगर मेरठ में पुलिस बल पर्याप्त ना पाए जाने पर पड़ोसी जिले तथा अन्य प्रदेशों की पुलिस को बुलाकर इन अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित करें ताकि बहन बेटियों की इज्जत को बचाया जा सके। ज्ञापन में आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि ऐसे जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए नहीं तो आने वाले दिनों मे आम आदमी पार्टी का एक एक पदाधिकारी, कार्यकर्ता सड़कों पर आंदोलन करेंगे। आज के प्रदर्शन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी कर रहे थे।

उनके साथ प्रदर्शन में पश्चिम प्रांत महासचिव मनीष सिंह महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला महासचिव जीएस जिला मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ, सुशील वर्मा, निशांत कुमार, हबीब अंसारी, मोहम्मद नईम, कुमार गजेंद्र, राहुल खटीक, यासीन मलिक, डॉक्टर फुरकान त्यागी, कुलविंदर कंडारी, तेजस चौहान, संदीप त्यागी, भारत अग्रवाल, अनमोल कुमार, रियाजुद्दीन, मनोज, करण अग्रवाल, संजय गुप्ता, तरीका पवार, अयूब कसर, गुरफान अहमद, अशोक मलिक, साजिद, प्रशांत शर्मा, यशवीर सिंह, भूप सिंह, विवेक सांगवान, मोहम्मद यूनुस, मोहम्मद अफसर, उमर हबीब आदि पदाधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।



\
Sushil Kumar

Sushil Kumar

Next Story