TRENDING TAGS :
Meerut News: अब चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में विदेशी छात्र भी करेंगे पढ़ाई, परस्पर सहयोग के लिए बना ये प्रोसेस
Meerut News: विश्वविद्यालय के छात्रों को विदेशों में अवसर प्रदान करने हेतु विवि करेगा सक्रिय सहयोग
Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग केंद्र की एक महत्वपूर्ण बैठक आहुत की गई। जिसमें विभिन्न देशों के छात्र व छात्राओं को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय प्रवेश हेतु आकर्षित करने में चिंतन मनन किया गया। बैठक में वालिक ग्लोबल कंसल्टिंग अमेरिका से आई निदेशक हैदर ए. वालिक तथा सह निदेशक प्रशांत मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
रोजगारपरक शिक्षा को बढ़ाने पर जोर
हैदर वालिक व प्रशांत ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के विभिन्न अकादमिक एवं सांस्कृतिक आयामों का जिक्र करते हुए विश्वविद्यालय में प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय की ब्रांडिंग के साथ-साथ आउटपुट आधारित शिक्षा को बढ़ाने पर जोर दिया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य यह है कि सार्क देशों के विद्यार्थी विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए आए। विदेश से आए छात्रों को नियम अनुसार रहने व खाने तथा पढ़ाई के लिए अच्छा माहौल दिया जाएगा। इस साल कम से कम 50 विदेशी विद्यार्थी यहां पर दाखिला लें।
विदेश से आए छात्रों को मिलेगी सहायता
कुलपति ने कहा कि हम विदेश से आए छात्रों को फेलोशिप भी देंगे। विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रों के आने और यहां के छात्रों के बाहर पढ़ने जाने से शैक्षणिक वातावरण की गुणवत्ता और अधिक बढ़ जाएगी। हमने इस साल 3 छात्रों को बाहर पढ़ने के लिए आर्थिक सहायता भी दी है। कहा कि इस संदर्भ में विश्वविद्यालय विभिन्न देशों के विख्यात विद्वानों के विशेष व्याख्यान आयोजित करेगा तथा विश्वविद्यालय में करियर विकास परिषद का तकनीकी सुझाव शीघ्र वालिक ग्लोबर कंस्लटिंग को भेजेगा।
Also Read
इसके पश्चात यह कंपनी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ विदेशी छात्रों के प्रवेश हेतु तथा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्रों को विदेशों में अवसर प्रदान करने हेतु अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करेगी। बैठक में कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा, प्रो. बीरपाल सिंह, प्रो. दिनेश कुमार, प्रो. आरके सोनी, प्रो. भूपेंद्र सिंह, प्रो. एसएस गौरव, प्रो. शैलेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।