×

Meerut News: वन्देभारत ट्रेन का रूट इन स्थानों से करने की मांग, मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल की पहल

Meerut News: मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने आज भारत सरकार में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से उनके संसद भवन स्थित कार्यालय में मुलाकात कर रेल मंत्री से उनके द्वारा सहारनपुर से प्रयागराज के लिए वन्देभारत ट्रेन चलाये जाने की घोषणा के परिप्रेक्ष्य में उसका रूट तय करने की मांग की।

Sushil Kumar
Published on: 26 July 2023 4:44 PM IST
Meerut News: वन्देभारत ट्रेन का रूट इन स्थानों से करने की मांग, मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल की पहल
X

Meerut News: मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने आज भारत सरकार में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से उनके संसद भवन स्थित कार्यालय में मुलाकात कर रेल मंत्री से उनके द्वारा सहारनपुर से प्रयागराज के लिए वन्देभारत ट्रेन चलाये जाने की घोषणा के परिप्रेक्ष्य में उसका रूट तय करने की मांग की।

वन्देभारत ट्रेन चलाया जाना आर्थिक दृष्टि से उपयोगी

सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने Newstrack को बताया कि उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर कहा कि सहारनपुर से प्रयागराज के लिए वन्देभारत ट्रेन को सहारनपुर से मेरठ-हापुड़-बुलंदशहर-खुर्जा-कानपुर होते हुए प्रयागराज तक चलाया जाना चाहिए। सांसद के अनुसार उन्होंने रेल मंत्री को यह भी बताया कि उपरोक्त रेलमार्ग पर भारी संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है तथा इस पर वन्देभारत ट्रेन चलाया जाना आर्थिक दृष्टि से भी उपयोगी होगा। इस दौरान सांसद राजेंद्र अग्रवाल द्वारा रेल मंत्री को मेरठ से हापुड़-मुरादाबाद होते हुए लखनऊ तक वन्देभारत ट्रेन चलाये जाने की पूर्व में की गई मांग को भी याद दिलाया तथा डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर न्यू परतापुर स्टेशन के कार्य को शीघ्र प्रारंभ कराये जाने का अनुरोध किया।

मेरठ व पानीपत के मध्य अभी तक कोई रेल संपर्क नहीं

इसके साथ ही सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने रेल मंत्री से मेरठ तथा पानीपत के मध्य रेल मार्ग निर्माण करने का कार्य मंत्रालय द्वारा शीघ्र प्रारंभ कराये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि मेरठ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तथा पानीपत हरियाणा में अत्यंत महत्वपूर्ण व्यापारिक एवं आर्थिक केंद्र है, परन्तु मेरठ व पानीपत के मध्य अभी तक कोई रेल संपर्क नहीं है। मेरठ हैंडलूम, खेल उद्योग, प्रकाशन उद्योग, स्वर्ण आभूषण निर्माण उद्योग तथा गुड एवं चीनी का प्रमुख उत्पादन केंद्र है। मेरठ को पानीपत जैसे महत्वपूर्ण नगर से रेल के द्वारा जोड़ने के महत्त्व को सरकार ने स्वीकार करते हुए वर्ष 2017 के रेल बजट में सर्वेक्षण के लिए 300 करोड़ रूपये की धनराशी भी अवमुक्त की थी। इस रेल संपर्क से मेरठ के साथ मुजफ्फरनगर, बागपत एवं शामली तथा हरियाणा में पानीपत व समीपवर्ती क्षेत्रों का अधिक तेजी से विकास होगा। अतः मेरठ तथा पानीपत के मध्य रेल मार्ग निर्माण करने का कार्य मंत्रालय द्वारा शीघ्र प्रारंभ कराया जाये।

Sushil Kumar

Sushil Kumar

Next Story