TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Meerut News: बन गए पार्षद लेकिन नहीं ले सके शपथ, सता तरह कुर्सी जाने का डर, लगा रहे गुहार

Meerut News:पार्षदों को अब इस बात की चिंता सता रही है कि शपथ नहीं लेने के कारण कहीं उन्हें पार्षदी से हाथ ना धोना पड़ जाए।

Sushil Kumar
Published on: 28 May 2023 7:02 PM IST
Meerut News: बन गए पार्षद लेकिन नहीं ले सके शपथ, सता तरह कुर्सी जाने का डर, लगा रहे गुहार
X
Meerut News (Pic Credit - Social Media)

Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाषचंद्र बोस प्रेक्षाग्रह में मेरठ नगर निगम के महापौर और अन्य सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान वंदे मातरम के मुद्दे पर हुए हंगामे और मारपीट के चलते शपथ नहीं ले सके ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चार और इंडियन मुस्लिम लीग के एक पार्षद अब शपथ के लिए नगर आयुक्त से गुहार लगा रहे हैं।

पार्षदी जाने का सता रहा डर

इन पार्षदों द्वारा गुहार लगाने की वजह यह है कि इन पार्षदों को अब इस बात की चिंता सता रही है कि शपथ नहीं लेने के कारण कहीं उन्हें पार्षदी से हाथ ना धोना पड़ जाए। दरअसल,नगर निगम अधिनियम -1959 की धारा 85 में उल्लेख है कि यदि कोई व्यक्ति पार्षद पद पर निर्वाचित हो चुका है। वह पदावधि के प्रारंभ से तीन महीने के भीतर या उक्त तारीख के बाद आयोजित प्रथम तीन अधिवेशनों में से किसी एक में शपथ नहीं लेता है तो वह अपने पद पर आसीन नहीं रहेगा और उसका पद रिक्त समझा जाएगा। बता दें कि मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस प्रेक्षागृह में शुक्रवार को महापौर हरिकांत अहलूवालिया और 90 पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित था। बताया गया कि कार्यक्रम की शुरुआत में वंदे मातरम के दौरान एआईएमआईएम के नेता एवं पार्षद कुर्सी पर बैठे रहे। इस पर भाजपा पार्षदों और उनके कार्यकर्ताओं ने एआईएमआईएम के पार्षदों से मारपीट कर दी। इस हंगामे के चलते एआईएमआईएम के चार और मुस्लिम लीग के एक पार्षद को शपथ नहीं दिलाई जा सकी थी।

शपथ से वंचित रह गए ये पार्षद

शपथ से वंचित इन पार्षदों के नाम ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चार पार्षद वार्ड-71 दक्षिणी इस्लामाबाद से फजल करीम,वार्ड-82 फखरुद्दीन अली अहमदनगर पूर्वी से ताहिर अली,वार्ड-72 पूर्वी इस्लामाबाद से शाहिद अंसारी, वार्ड-81 तारापुरी से गुड्डी और इंडियन मुस्लिम लीग से वार्ड-83 फखरुद्दीन अली अहमद नगर पश्चिमी प्रथम से पार्षद रिजवान अंसारी हैं। सूत्रों के मुताबिक इन पार्षदों ने नगर आयुक्त से शपथ दिलाने की गुहार लगाई है। जबकि नगर आयुक्त डा.अमित पाल शर्मा का कहना है कि शपथ महापौर को दिलानी है। वहीं महापौर हरिकांत अहलूवालिया का कहना है कि अभी तक उनके पास शपथ के लिए पांचों पार्षदों की ओर से कोई अनुरोध पत्र नहीं आया है। अनुरोध पत्र मिलने के बाद ही शपथ दिलाई जाएगी।



\
Sushil Kumar

Sushil Kumar

Next Story