×

Meerut News: राज्य मंत्री दिनेश खटीक व उप-जिलाधिकारी पीड़ित परिवार से मिले, पीड़ित परिजनों को दिए 12 लाख की सहायता राशि

Meerut News: धनपुर गांव में मृतकों के परिवार को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के अन्तर्गत 12-00 लाख रुपये की सहायता राशि (प्रति मृतक 2 लाख रुपये) एवं राज्य मंत्री द्वारा अपनी निधि से पीड़ित परिवार को 2 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गयी।

Sushil Kumar
Published on: 2 Aug 2023 10:14 PM IST
Meerut News: राज्य मंत्री दिनेश खटीक व उप-जिलाधिकारी पीड़ित परिवार से मिले, पीड़ित परिजनों को दिए 12 लाख की सहायता राशि
X
राज्य मंत्री दिनेश खटीक व उप-जिलाधिकारी पीड़ित परिवार से मिले: Photo- Newstrack

Meerut News: उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण दिनेश खटीक एवं उप-जिलाधिकारी मवाना अखिलेश यादव ने आज धनपुर गांव में मृतकों के परिवार को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के अन्तर्गत 12-00 लाख रुपये की सहायता राशि (प्रति मृतक 2 लाख रुपये) एवं राज्य मंत्री द्वारा अपनी निधि से पीड़ित परिवार को 2 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गयी। बता दें कि पूर्व में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा कल्याण योजना के अन्तर्गत 5 लाख रुपये की धनराशि मृतक नरेन्द्र के पिता जयपाल को प्रदान की जा चुकी है। इस प्रकार कुल 19 लाख रुपये की सहायता राशि पीड़ित परिवार को प्रदान की गयी।

इन लोगों की हुई थी मृत्यु

अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी ने बताया कि बीती 11 जुलाई को तहसील मवाना के इंचौली थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम धनपुर के रहने वाले परिवार की जनपद गाजियाबाद सड़क दुर्घटना में नरेन्द्र यादव पुत्र जयपाल, अनिता पत्नी नरेन्द्र यादव, दिपांशु पुत्र नरेन्द्र यादव, हिमांशु पुत्र नरेन्द्र यादव, बबीता पत्नी धर्मेन्द्र यादव, परि पुत्री धर्मेन्द्र यादव कुल 06 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी तथा 02 गंभीर रुप से घायल हो गये थे।

अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी ने बताया कि आज राज्यमंत्री जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण दिनेश खटीक एवं उप-जिलाधिकारी मवाना अखिलेश यादव पीड़ित परिवारों के ग्राम धनपुर स्थित निवास पर जाकर नरेन्द्र यादव (मृतक) के पिता जयपाल व धर्मेन्द्र यादव पुत्र जयपाल को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के अन्तर्गत 12-00 लाख रुपये की सहायता राशि (प्रति मृतक 2 लाख रुपये) एवं मंत्री द्वारा अपनी निधि से पीड़ित परिवार को 2 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गयी।

पीड़ित परिजनों को मदद मुहैया करवाने का दिया था आश्वासन

बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम व सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी पिछले दिनो मेरठ आकर दिल्ली-मेरठ हाईवे पर हादसे के पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हर तरह की मदद मुहैया करवाने का आश्वासन दिया था। अखिलेश यादव के अलावा कांग्रेस के प्रान्तीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी,भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत भी हादसे के पीड़ित परिजनों से मिलकर उन्हें अपने स्तर से हर तरह की मदद मुहैया करवाने का आश्वासन दे चुके हैं।



Sushil Kumar

Sushil Kumar

Next Story