×

Meerut News: गन्ना किसानो को राहत, डीएम ने दिया अल्टीमेटम, चीनी मिलें भुगतान करें या अंजाम भुगतें

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला प्रशासन ने किसानों का गन्ना भुगतान नहीं करने वाली चीनी मिल मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

Sushil Kumar
Published on: 24 July 2023 2:57 PM IST
Meerut News: गन्ना किसानो को राहत, डीएम ने दिया अल्टीमेटम, चीनी मिलें भुगतान करें या अंजाम भुगतें
X

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला प्रशासन ने किसानों का गन्ना भुगतान नहीं करने वाली चीनी मिल मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। आज पेराई सत्र 2022-23 के गन्ना मूल्य व अंशदान भुगतान आदि की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने उपस्थित चीनी मिल प्रबंधकों को चेतवानी दी। कहा कि जल्द से जल्द किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान सुनिश्चित करें, अन्यथा उनको कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

गन्ना मूल्य का तत्काल भुगतान करने के निर्देश

जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा आज पेराई सत्र 2022-23 के गन्ना मूल्य व अंशदान भुगतान आदि की समीक्षा बैठक में कड़ी नाराजगी जाहिर की गई। मेरठ जनपद की चीनी मिल मवाना, मोहिउद्दीनपुर व किनौनी द्वारा पेराई सत्र 2022-23 का गन्ना मूल्य भुगतान न किये जाने पर चीनी मिलों के प्रतिनिधियों को पेराई सत्र के अवशेष गन्ना मूल्य का तत्काल भुगतान करने के निर्देश दिये गये। डीएम ने गन्ना मूल्य भुगतान की स्थिति पर कड़ी नाराजगी जताई है।

वसूली प्रमाण-पत्र निर्गत करने की चेतावनी

जिलाधिकारी द्वारा चीनी मिलों को बिक्री उत्पादों चीनी शीरा, एथेनॉल इत्यादि का टैगिंग आदेशानुसार निर्धारित प्रतिशत गन्ना मूल्य मद में तत्काल भुगतान करने के निर्देश दिये गये, अन्यथा वसूली प्रमाण-पत्र निर्गत कराने के साथ ही कड़ी कार्यवाही की जायेगी। चीनी मिल दौराला के प्रतिनिधि को पेराई सत्र 2022-23 के अवशेष अंशदान का तत्काल भुगतान करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही पेराई सत्र 2023-24 हेतु उन्होंने शीघ्र गन्ना मूल्य भुगतान मय ब्याज के नहीं किए जाने पर बकाया वसूली का प्रमाण पत्र निर्गत करने की चेतावनी दी है। बता दें कि मेरठ में गन्ना किसानों के बकाया भुगतान की स्थिति शासन के दावों के विपरीत है। भाकियू किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान को लेकर इस साल अब तक दो बड़ी महापंचायतें भी मेरठ में आयोजित कर चुकी है। बावजूद इसके चीनी मिल कोई न कोई बहाना बनाकर किसानों का बकाया भुगतान करने में आनाकानी कर रही है।



Sushil Kumar

Sushil Kumar

Next Story