×

Meerut News: मणिपुर हिंसा के विरोध में RLD ने किया प्रदर्शन, मणिपुर सरकार को तत्काल प्रभाव से भंग करने की मांग

Meerut News: मणिपुर हिंसा के विरोध में आज राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के निर्देश पर चौधरी चरण सिंह पार्क में पहुंचकर राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया।

Sushil Kumar
Published on: 27 July 2023 8:26 PM IST
Meerut News: मणिपुर हिंसा के विरोध में RLD ने किया प्रदर्शन, मणिपुर सरकार को तत्काल प्रभाव से भंग करने की मांग
X
मणिपुर हिंसा के विरोध में RLD ने किया प्रदर्शन: Photo- Newstrack

Meerut News: मणिपुर हिंसा के विरोध में आज राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के निर्देश पर चौधरी चरण सिंह पार्क में पहुंचकर राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के उपरांत अधिकारियों को दिए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन में कहा कि मणिपुर में महिलाओं के साथ जो घटना घटित हुई है, वह मानवता शर्मसार करने वाली है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और मणिपुर सरकार ने इतनी बड़ी घटना को मूकदर्शक बनकर होने दिया, जिसने मणिपुर के नाजुक सामाजिक ताने बाने को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। साथ ही मणिपुर हिंसा ने दूसरे पूर्वोत्तर राज्यों में भी तनावपूर्ण स्थिति पैदा कर दी है।

‘मणिपुर में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना’

इस मौके पर राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. मेराजुद्दीन ने कहा कि मणिपुर राज्य में विगत 4 मई को घटित दुर्भाग्यपूर्ण एवं बर्बरतापूर्ण और मणिपुर में महिलाओं के साथ जो घटना घटित हुई है, वह मानवता को शर्मसार करने वाली हैं। केन्द्र सरकार और मणिपुर सरकार ने इतनी बड़ी मानवीय त्रासदी को मूकदर्शक बनकर होने दिया, जिसने मणिपुर के नाजुक सामाजिक ताने-बाने को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। साथ ही मणिपुर हिंसा ने दूसरे पूर्वोतर राज्यों में भी तनावपूर्ण स्तिथि पैदा कर दी है। बड़े अफसोस की बात है कि मणिपुर में बढ़ रहे संवैधानिक संकट पर संसद के दोनों सदनों में कोई चर्चा नहीं हुई और ना ही देश के प्रधानमंत्री ने सदन की कार्यवाही में शामिल होकर अपना वक्तव्य दिया।

न्यायाधीश की अध्यक्षता में कमेटी से जांच की मांग

राष्ट्रीय लोकदल नेताओं द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन के अधिकारी को दिया गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि मणिपुर में सरकार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए तथा सर्वोच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई जाए, जिससे मणिपुर नरसंहार की निष्पक्ष जांच हो सके। ज्ञापन में मणिपुर में महिलाओं, आदिवासी, दलितों तथा गरीबों के साथ हो रहे उत्पीड़न पर तत्काल रोक लगायी जाने तथा मणिपुर हिंसा में मारे गये लोगों के परिजनों को उचित मुआवजा मुहैया कराया जाने की मांग भी की गई है।

इन कार्यकर्ताओं ने दर्ज कराया विरोध

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से राजेंद्र शर्मा पूर्व विधायक, डॉ. राजकुमार सांगवान राष्ट्रीय सचिव, गुलाम मोहम्मद विधायक सिवालखास, राजीव बालियान राष्ट्रीय अध्यक्ष(छात्र सभा), विनोद हरित पूर्व विधायक, रणवीर दहिया, विनय मल्लापुर, अशोक चौधरी, नरेंद्र खजूरी, संगीता दोहरे प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल (सामाजिक न्याय मंच), आरुषि सिरोही प्रदेश प्रवक्ता, मतलूब गौड़ जिला अध्यक्ष मेरठ, संजय पनवाड़ी, पूर्व चेयरमैन अयूब कालिया आदि नेता शामिल थे। इस मौके पर चौधरी रतन सिंह, ऐनुद्दीन शाह, सर्वेश पुंडीर, कलवा कुरैशी, सोहराब ग्यास, वकील सैफी, अजीत बना सदस्य जिला पंचायत, प्रताप लोहिया सदस्य जिला पंचायत, दीपक गुण सदस्य जिला पंचायत, अनिकेत भारद्वाज सदस्य जिला पंचायत, भूरा चिंदौडी, सीपी सिंह, पिंटू हस्तिनापुर, प्रतीक जैन, नासिर गौतना, जीशान सिद्दीकी, नईम सागर, हाजी आसिफ पार्षद प्रत्याशी, फुरक़ान अल्वी, प्रशांत चौधरी, सुबोध भदौड़ा, फूल कुमार, शोकेंद्र सिवाया, बीरसिंह मोघा, धर्मपाल निलोहा, सतीश तोमर निलोहा, सतीश त्यागी, मेहरपाल पहाड़पुर, अक्षय अतलपुर, बिजेंद्र भाटी, अनुराग पुनिया, इसरार चौहान जई, शबाब आलम, डॉ. इक़बाल, इरशाद रिज़वी, शिवम राणा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Sushil Kumar

Sushil Kumar

Next Story