×

Meerut News: सीसीएसयू में आयोजित हुआ शिक्षक दिवस समारोह, 25 प्रधानाचार्य व शिक्षकों हुए सम्मानित

Meerut News: समारोह में बेसिक शिक्षा विभाग व माध्यमिक शिक्षा विभाग के 25 प्रधानाचार्य, प्रवक्ता, प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक-अध्यापिकाओं को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि कैंट विधायक अमित अग्रवाल व जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी रहे।

Sushil Kumar
Published on: 5 Sept 2023 7:39 PM IST
Meerut News: सीसीएसयू में आयोजित हुआ शिक्षक दिवस समारोह, 25 प्रधानाचार्य व शिक्षकों हुए सम्मानित
X
(Pic: Newstrack)

Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित बृहस्पति भवन में बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से संयुक्त रूप से शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बेसिक शिक्षा विभाग व माध्यमिक शिक्षा विभाग के 25 प्रधानाचार्य, प्रवक्ता, प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक-अध्यापिकाओं को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि कैंट विधायक अमित अग्रवाल व जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी रहे। विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी दीपक मीणा रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रथम राजेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय सर्वेश कुमार व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी ने अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम में एडीएम वित्त एवं राजस्व व कार्यक्रम के नोडल सूर्यकांत त्रिपाठी भी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित एवं डा. एस राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री के लखनऊ के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा गया। इसके बाद सम्मान समारोह का शुभारंभ हुआ। सम्मान समारोह में बेसिक शिक्षा विभाग के 15 प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक-अध्यापिकाओं को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने सम्मानित किया। माध्यमिक शिक्षा विभाग के 10 प्रधानाचार्य, प्रवक्ता व सहायक अध्यापकों को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका नीलम ने किया। कार्यक्रम में सहयोग जिला समन्वयक निर्माण हरेंद्र कुमार, शिक्षिका रश्मि अहलावत व कौसर जहां आदि का रहा।

माध्यमिक शिक्षा विभाग से किए गए सम्मानित

प्रधानाचार्य एएस इंटर कालेज मवाना डा. मेघराज सिंह, प्रधानाचार्य चावली देवी आर्य कन्या इंटर कालेज ब्रह्मपुरी डा. नीलम सिंह, प्रधानाचार्य रामकृष्ण इंटर कालेज बडकली भुवनेश मोहन, प्रधानाचार्य विद्या मंदिर इंटर कालेज शास्त्रीनगर रंजना गौड, प्रवक्ता डीएन इंटर कालेज मेरठ डा. सत्यपाल सिंह, प्रवक्ता जीव विज्ञान एसडीएचडीएसवीएम इंटर कालेज गंगानगर शालू त्यागी, प्रवक्ता राष्ट्रीय इंटर कालेज नूर नगर हरेंद्र कुमार, सहायक अध्यापिका मल्लू सिंह आर्य कन्या इंटर कालेज मटौर ममता मित्तल, सहायक अध्यापिका राजकीय कन्या इंटर कालेज किठौर रुचिरा चंदेल व सहायक अध्यापक राजकीय कन्या इंटर कालेज किठौर मेरठ के विकास कुमार शामिल हैं।

बेसिक शिक्षा से इनका किया गया सम्मान

सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय उपलैड़ा मेरठ सपना रानी, इंचार्ज अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय किशनपुर बिराना मवाना नीरज शर्मा, सहायक अध्यापिका कंपोजिट विद्यालय अलीपुर माछरा लीना शर्मा, सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर एक सरूरपुर शालिनी त्यागी, प्रधान अध्यापिका उच्च प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर दौराला नीलम, सहायक अध्यापिका उच्च प्राथमिक विद्यालय दशरथपुर सरधना मीनाक्षी पंवार, सहायक अध्यापिका कंपोजिट विद्यालय पीपला इदरीशपुर रोहटा दीप्ति, सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय भूड़पुर रजपुरा अंजना रानी, इंचार्ज प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय अटलपुर परीक्षितगढ़ मनोज कुमार शर्मा, सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय बमधनपुरा खरखौदा नीतू त्यागी, सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय लतीफपुर हस्तिनापुर कोमल सिंह ढाका, सहायक अध्यापिका उच्च प्राथमिक विद्यालय सिसोला खुर्द जानी रमनजीत कौर बिंद्रा, सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर मेरठ नगर रेनू, सहायक अध्यापक जनता हायर सेकेंडरी स्कूल नवल सूरजपुर परीक्षितगढ़ शिवकुमार व सहायक अध्यापिका आदर्श जूनियर हाई स्कूल लालकुर्ती मेरठ नगर गरिमा गौड शामिल हैं।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का आभार जताया।
उधर, लखनऊ में आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने इस्माईल नेशनल इंटर कालेज शास्त्रीनगर की प्रधानाचार्य डा. मृदुला शर्मा को जिस समय राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया। उस समय लखनऊ से सीधा प्रसारण बृहस्पति भवन में दिखाया जा रहा था। उनको सम्मानित करने के दौरान वहां मौजूद अतिथियों व शिक्षक शिक्षिकाओं ने उनका तालियां बजाकर स्वागत भी किया।



Sushil Kumar

Sushil Kumar

Next Story