×

Meerut News: हुंडई कम्पनी के नकली स्पेयर पार्टस के साथ दो युवक गिरफ्तार, अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर की छापेमारी

Meerut News: छापे के दौरान थाना कोतवाली क्षेत्र की एक दुकान पर हुंडई कंपनी के नकली पार्ट्स बरामद हुए। जिसके बाद कॉपीराइट एक्ट के तहत पुलिस द्वारा दुकानदार समेत दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

Sushil Kumar
Published on: 27 Jun 2023 8:13 PM IST
Meerut News: हुंडई कम्पनी के नकली स्पेयर पार्टस के साथ दो युवक गिरफ्तार, अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर की छापेमारी
X
समान के साथ गिरफ्तार आरोपी (Pic: Newstrack)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में कंपनी अधिकारियों ने पुलिस को साथ लेकर मोटर पार्ट्स की दुकानों पर छापेमारी की। छापे के दौरान थाना कोतवाली क्षेत्र की एक दुकान पर हुंडई कंपनी के नकली पार्ट्स बरामद हुए। जिसके बाद कॉपीराइट एक्ट के तहत पुलिस द्वारा दुकानदार समेत दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

नगर पुलिस अधीक्षक पीयूष कुमार सिंह ने पुलिस की इस कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मनप्रीत सिंह फिल्ड ऑफिसर मय राजिन्द्र सिंह फिल्ड मैनेजर कम्पनी M/S स्पीड सर्च सिक्योरिटी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड की सूचना पर थाना कोतवाली मेरठ पुलिस द्वारा जिमखाना मैदान के सामने लकाशयी ऑटोमोबाईल मालिक राहुल सिंघल पुत्र नरेन्द्र कुमार निवासी 37 धरमपुरी थाना कोतवाली मेरठ से हुंडई मोटर्स के डुपलीकेट स्पेयर्स पार्टस कुल 377 पीस, स्वास्तिक मोटर्स कम्पनी मालिक नीरज सिंघल पुत्र स्व0 विजय कुमार निवासी 312/7 थापर नगर थाना कोतवाली मेरठ से हुंडई मोटर्स के डुपलीकेट स्पेयर्स पार्टस कुल 1654 पीस, माउट रबर के डुपलीकेट पार्टस कुल 36 पीस बरामद हुए। बरामद माल के आधार पर थाना कोतवाली पर मु0अ0स0 97/23 धारा 63/65 कॉपी राईट एक्ट पंजीकृत किया गया है। नगर पुलिस अधीक्षक के अनुसार अभियुक्तो को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

कोतवाली पुलिस यह भी पड़ताल कर रही है कि ब्रांडेड कंपनी के नाम पर और कितने लोग मेरठ में नकली स्पेयर पार्टस बेच रहे हैं और किन-किन क्षेत्रों में उनका नेटवर्क है। नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार लोगों से और जानकारियां जुटाने के लिए पूछताछ की जा रही है।

बरामदगी का विवरण

हुंडई कम्पनी के विभिन्न प्रकार के डुपलीकेट स्पेयर्स पार्टस
377 पीस, 1654 स्पेयर्स पार्टस, माउट रबर के कुल 36 पीस।

Sushil Kumar

Sushil Kumar

Next Story