×

जौनपुर में हुई मत्स्य संपदा योजना की बैठक, DM ने दिए ये निर्देश

जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि जिन लाभार्थियों के आवेदन प्राप्त हुए हैं उनका सत्यापन करा लिया जाए। जिन लोगों ने नए तालाब निर्माण हेतु आवेदन किया है उनकी राजस्व विभाग द्वारा जांच करा ली जाए, कि उनके द्वारा दिखाई गई जमीन विवादित तो नहीं है।

Ashiki
Published on: 17 Feb 2021 9:48 PM IST
जौनपुर में हुई मत्स्य संपदा योजना की बैठक, DM ने दिए ये निर्देश
X
जौनपुर में हुई मत्स्य संपदा योजना की बैठक, DM ने दिए ये निर्देश

जौनपुर: जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के संबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक में उप निदेशक मत्स्य, वाराणसी मंडल एन.एस. रहमानी ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना व राष्ट्रीय कृषि विकास योजनांतर्गत विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: यूपी में गेहूं खरीद के लिए 6000 क्रय केंद्र खोलने की तैयारी

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनांतर्गत निजी भूमि पर तालाब निर्माण और प्रथम वर्ष निवेश के 28 लाभार्थी, रियरिंग यूनिट पर तालाब निर्माण है 01 लाभार्थी, बायोफ्लाक निर्माण सन्वर्धन प्रथम वर्ष निवेश सहित 05 लाभार्थी, वृहद री-सर्कुलेटरी सिस्टम के 03 लाभार्थी, मध्याकार री-सर्कुलेटरी सिस्टम 01 लाभार्थी, लघु री-सर्कुलेटरी सिस्टम के 06 लाभार्थी, मत्स्य बीज हैचरी निर्माण 02 लाभार्थी, लघु मत्स्य आहार मिल 02 टन प्रतिदिन क्षमता के 04 लाभार्थी, मोटर साइकिल विथ आईस बॉक्स के 03 लाभार्थी, साइकिल विथ आईस बाक्स के 03 लाभार्थी, सहित कुल 57 लाभार्थियों का परियोजनावार प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर समिति द्वारा अनुमोदित किया जाना है।

ये भी पढ़ें: दुल्हन का मौत वाला डांस: शादी बदली मातम में, हुआ ऐसा भयानक हादसा

जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि जिन लाभार्थियों के आवेदन प्राप्त हुए हैं उनका सत्यापन करा लिया जाए। जिन लोगों ने नए तालाब निर्माण हेतु आवेदन किया है उनकी राजस्व विभाग द्वारा जांच करा ली जाए, कि उनके द्वारा दिखाई गई जमीन विवादित तो नहीं है। उसके पश्चात ही समिति द्वारा आवेदनों का अनुमोदन किया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, उपायुक्त मनरेगा भूपेंद्र सिंह, एलडीएम उदय नारायण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कपिल देव मौर्य जौनपुर



Ashiki

Ashiki

Next Story