TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

खुशखबरी: इन जिलों में और बनेंगे मिल्कबूथ और मिल्क पार्लर

लक्ष्मी नारायण चैधरी ने नोएडा में संचालित प्लांट को मदर डेरी के लिए प्रभावी कार्यवाही किये जाने, किसानों के दुग्ध मूल्य भुगतान समय से कराये जाने के लिए हर संभव प्रयास किये जाने को कहा है।

Ashiki
Published on: 12 Jun 2020 7:49 PM IST
खुशखबरी: इन जिलों में और बनेंगे मिल्कबूथ और मिल्क पार्लर
X

श्रीधर अग्निहोत्री

लखनऊ: प्रदेश के पशुधन, मत्स्य एवं दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चैधरी ने अयोध्या, शाहजहांपुर, मथुरा, गोरखपुर, मेरठ, लखनऊ, वाराणसी आदि महानगरों में मिल्क बूथ तथा मिल्क पार्लर की स्थापना करने को कहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि तरल दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थों की विपणन व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाय। इसके लिए विभिन्न स्वदेशी दुग्ध उत्पादकों के उत्पादन एवं विपणन में वृद्धि की जाय।

ये भी पढ़ें: स्टॉक एक्सचेंज पर सोमवार को लिस्ट होगा रिलायंस राइट्स इश्यू शेयर

लक्ष्मी नारायण चैधरी ने नोएडा में संचालित प्लांट को मदर डेरी के लिए प्रभावी कार्यवाही किये जाने, किसानों के दुग्ध मूल्य भुगतान समय से कराये जाने के लिए हर संभव प्रयास किये जाने को कहा है।

कही ये बात...

दुग्ध विकास मंत्री ने विपणन में वृद्धि के लिए विशेष रूप से अयोध्या, शाहजहांपुर, मथुरा एवं गोरखपुर, मेरठ, लखनऊ, वाराणसी आदि महानगरों में मिल्क बूथ तथा मिल्क पार्लर की स्थापना किये जाने, प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों के हित में दुग्ध समितियों तथा समितियों की सदस्यता का अधिक से अधिक विस्तार किये जाने की भी बात कही है।

ये भी पढ़ें: आने वाले सूर्य ग्रहण का विनाशकारी प्रभाव: ये 5 राशियां होगी वंचित, क्या आप है शामिल

उन्होंने सभी दुग्ध संघों के महाप्रबंधकों की बैठक आहूत कर इन बिन्दुओं पर उनके सुझाव प्राप्त करते हुए कार्यकारी योजना तैयार कर उसे अमल में लाये जाने तथा दुग्ध संघों द्वारा मिल्क पैकिंग के अतिरिक्त अन्य खाद्य पदार्थों जैसे-मिठाई, दही, मठ्ठा आदि की अच्छी गुणवत्ता के साथ अधिक मात्रा में बनाये को कहा है।

...कार्यों की सराहना भी की

चैधरी ने कोविड-19 के प्रभाव के दौरान प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों से दुग्ध उपार्जन एवं शहरी उपभोक्ताओं को तरल दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों की आपूर्ति में किये गये कार्यों की सराहना भी की।

ये भी पढ़ें: खतरे में उद्धव सरकारः लेकिन हेल्थ मिनिस्टर को नहीं है कोई चिंता

आने वाले सूर्य ग्रहण का विनाशकारी प्रभाव: ये 5 राशियां होगी वंचित, क्या आप है शामिल



\
Ashiki

Ashiki

Next Story