जौनपुर में हुआ रोजगार मेले का उद्दघाटन, पहुंचे मंत्री गिरीश चन्द्र यादव

मेले में निजी क्षेत्र की 20 कम्पनियों द्वारा 1238 युवाओं का चयन विभिन्न पदों पर किया गया। नियुक्ति पाने वाले 50 युवाओं को मंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

Ashiki
Published on: 30 Jan 2021 2:09 PM GMT
जौनपुर में हुआ रोजगार मेले का उद्दघाटन, पहुंचे मंत्री गिरीश चन्द्र यादव
X
जौनपुर में हुआ रोजगार मेले का उद्दघाटन, पहुंचे मंत्री गिरीश चन्द्र यादव

जौनपुर: राजकीय आईटीआई सिद्दीकपुर में जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आईटीआई एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में मिशन रोजगार के अंतर्गत आयोजित वृहद रोजगार मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन गिरिश चन्द यादव ने जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की उपस्थिति में किया।

कौशल विकास के प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार दिलाने के लिए कटिबद्ध

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि आईटीआई परिसर में प्रतिष्ठित कंपनी लोगों को रोजगार देने के लिए आई हैं, जिसमें जिले के लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। राज्य मंत्री ने कहा कि सरकारी नौकरी में तो विभिन्न प्रकार की सीमाएं होती हैं लेकिन प्राइवेट नौकरी में ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य की सरकार कौशल विकास के प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार दिलाने के लिए कटिबद्ध है। प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया ,मुद्रा बैंक योजना के तहत रोजगार प्रदान कर लोगों के जीवन में बदलाव लाया गया है।

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन पर कोहराम: BHU में मचा घमासान, ABVP-NSUI में हुई भिड़ंत

उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया एवं मुद्रा बैंक योजना के तहत लगभग डेढ़ करोड़ लोगों को रोजगार दिया गया है। कौशल विकास के तहत विभिन्न ट्रेडों के तहत प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने जॉब प्राप्त करने वालों से अनुरोध किया है कि नौकरी पाने के उपरांत लगन एवं ईमानदारी से कार्य करें।

इस मेले में निजी क्षेत्र की 20 कम्पनियों द्वारा 1238 युवाओं का चयन विभिन्न पदों पर किया गया। नियुक्ति पाने वाले 50 युवाओं को मा0 मंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर डी0डी0 सेवायोजन प्रयागराज रविशेखर आनंद, जिला विकास अधिकारी बी.बी. सिंह, डीपीआरओ सन्तोष कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई राकेश कुमार एवं एडीईओ आलोक सिंह उपस्थित रहे।

कपिल देव मौर्य जौनपुर

ये भी पढ़ें: रायबरेली में सामूहिक विवाह का हुआ आयोजन, एक-दूजे के हुए 64 जोड़े

Ashiki

Ashiki

Next Story