TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

टारगेट नहीं पूरा हुआ तो भड़के मंत्री, अधिकारियों को दिया अल्टीमेटम

प्रदेश के स्टाम्प एवं रजिस्टेशन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रवीन्द्र जायसवाल ने शुक्रवार को  योजना भवन स्थित सभागार में प्रदेश के सभी राजस्व विभाग के एआईजी, डीआईजी और अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग की। इस दौरान मंत्री जायसवाल ने सभी अधिकारियों को अधिक से अधिक राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

Monika
Published on: 20 Nov 2020 10:05 PM IST
टारगेट नहीं पूरा हुआ तो भड़के मंत्री, अधिकारियों को दिया अल्टीमेटम
X
टारगेट नहीं हुआ पूरा तो भड़के मंत्री, अधिकारियों को दिया अल्टीमेटम

वाराणसी: प्रदेश के स्टाम्प एवं रजिस्टेशन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रवीन्द्र जायसवाल ने शुक्रवार को योजना भवन स्थित सभागार में प्रदेश के सभी राजस्व विभाग के एआईजी, डीआईजी और अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग की। इस दौरान मंत्री जायसवाल ने सभी अधिकारियों को अधिक से अधिक राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कम राजस्व प्राप्त जनपदों नोयडा, गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर और मुरादाबाद के सब-रजिस्टार के प्रति नाराजगी जताते हुए विशेष रूप से राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति के निर्देश दिए हैं।

अधिकारियों को दिया ये टारगेट

उन्होंने कहा कि जिन जनपदों में स्टाम्प की कमी है और स्थल निरीक्षण नहीं हो रहा है, वहां नियमित रूप से मानक के आधार पर स्थल निरीक्षण करें। प्रत्येक जिले के जिलाधिकारी को महीने में 05, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) को 25 स्थलीय निरीक्षण करने का शासनादेश सरकार द्वारा जारी किए गए हैं लेकिन उनके संज्ञान में आया है कि इन निरीक्षणों को संबंधित अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों और अधिकारियों के माध्यम से करवाते हैं, जिससे राजस्व में कमी के साथ-साथ भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा मिलता है। प्रकरण के संज्ञान में आने के बाद प्रदेश के सभी अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), महानिरीक्षक निबन्धन के साथ वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए मंत्री ने कड़े शब्दों में स्थलीय निरीक्षण स्वयं करने के निर्देश दिए, अन्यथा की स्थिति में उन्होंने कहा कि जिन जनपदोें में यह मानक पूरा नहीं होगा, उनके प्रति कठोर प्रशासनिक कार्यवाही की जायेगी।

ये भी पढ़ें: मुश्किल में वसीम रिजवी: दर्ज हुई दो FIR, ये है बड़ी वजह

लंबित मामलों के जल्द निस्तारण के आदेश

स्टाम्प मंत्री ने कहा कि जिन जनपदों के स्टाम्प के केस लम्बित पड़े हैं। उनका निस्तारण जल्द से जल्द अनिवार्य रूप से कराया जाए, जिससे जनमानस को असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार समस्त जनपद के ए.डी.एम. वित्त एवं राजस्व को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने के लिए स्टाम्प एवं निबंधन विभाग द्वारा प्रत्येक जिलों में शिक्षित युवाओं का यदि कोई स्टाम्प वेंडर के लिए प्रार्थना पत्र आता है, उनकी जांच कराकर लाइसेंस जारी करने के आदेश मंत्री द्वारा पूर्व में दिए गए हैं। इस क्रम में आज की वर्चुअल मीटींग में मंत्री द्वारा समस्त ए.डी.एम. वित्त एवं राजस्व को इस दिशा में त्वरित गति में काम कर, लाइसेंस जल्द से जल्द जारी करने के निर्देश दिए। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में महानिरीक्षक स्टाम्प मिनिस्ती, अपर महानिरीक्षक के.के.सिंह तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

आशुतोष सिंह

ये भी पढ़ें: काशी के घाटों पर उमड़ी भीड़, व्रतियों ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story