मंत्री ने किया SGPGI का निरीक्षण, निदेशक और अधिकारियों को दिए ये निर्देश

प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज एसजीपीजीआई के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया तथा वहां पर भर्ती मरीजों से बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

Dharmendra kumar
Published on: 28 May 2020 5:36 PM GMT
मंत्री ने किया SGPGI का निरीक्षण, निदेशक और अधिकारियों को दिए ये निर्देश
X

लखनऊ: प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज एसजीपीजीआई के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया तथा वहां पर भर्ती मरीजों से बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने ओपीडी में कैंसर पीड़ितों को अधिक इंतजार न करना पड़े इसके लिए निदेशक व अन्य संबंधित अधिकारियों को कैंसर पीड़ितों की समस्या के शीघ्र निस्तारण व उपचार हेतु निर्देश दिए।

वहां पर उपस्थित कर्मचारियों एवं पीआरओ को रोगियों से मृदुभाषी होने व अच्छा व्यवहार करने के लिए कहा साथ ही इसके उल्लंघन पर कड़ी कार्यवाही किए जाने की चेतावनी भी दी।

यह भी पढ़ें...ट्रेन किराए तक के पैसे नहीं, मगर फ्लाइट से पहुंचे घरः ऐसे पूरा हुआ मजदूरों का सपना

चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने इमरजेंसी वार्ड के निरीक्षण के दौरान पाया कि वहां कुल 30 बेड की व्यवस्था है जिसमें 8 रेड जोन 7 येलो जोन तथा 15 बेड ग्रीन जोन के है। इन सभी बेडों पर मरीज भर्ती थे। उन्होंने इन बेडों को बढ़ाकर दुगुना करते हुए 60 करने के निर्देश दिए। इमरजेंसी प्रभारी तथा निदेशक द्वारा 10 और आकस्मिक चिकित्सा अधिकारियों की आवश्यकता बताए जाने पर उन्होंने प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से वार्ता कर यथासंभव उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें...झांसी से इन शहरों के लिए रवाना हुईं ट्रेनें, अब श्रमिकों को मिलेगी ये सुविधा

खन्ना ने कार्डियोलॉजी विभाग में क्षमता के अनुसार अधिक से अधिक मरीजों के इलाज के निर्देश दिए। कार्डियोलॉजी विभाग में कुल 22 बेड उपलब्ध है जिन पर मात्र 3 मरीज भर्ती थे। उन्होंने कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष द्वारा मरीजों के कोविड टेस्ट शीघ्रता से कराने की आवश्यकता बताने के क्रम में महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा को आवश्यक निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें...प्रशासन ने दी इन दुकानों को खोलने की इजाजत, लेकिन माननी होगी ये शर्त

उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाया कि डायलिसिस यूनिट में 55 मशीनों व बेड की उपलब्धता है जिसे 3 शिफ्ट में संचालित किया जा रहा है। 10 डायलिसिस मशीनों की व्यवस्था कोविड हॉस्पिटल में उपलब्ध है। क्रिटिकल केयर मेडिसिन में 20 बेड उपलब्ध है जहां पर भी मरीज भर्ती थे।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story