TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

झांसी से इन शहरों के लिए रवाना हुईं ट्रेनें, अब श्रमिकों को मिलेगी ये सुविधा

श्रमिकों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने हेतु नियमित रूप से श्रमिक स्पेशलों का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज झाँसी से गोरखपुर तथा वाराणसी के लिए 3050 श्रमिकों को अपने गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

Ashiki
Published on: 28 May 2020 10:58 PM IST
झांसी से इन शहरों के लिए रवाना हुईं ट्रेनें, अब श्रमिकों को मिलेगी ये सुविधा
X

झाँसी: श्रमिकों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने हेतु नियमित रूप से श्रमिक स्पेशलों का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज झाँसी से गोरखपुर तथा वाराणसी के लिए 3050 श्रमिकों को अपने गंतव्य की ओर रवाना किया गया। इसके साथ ही आवश्यकतानुसार/ उपलब्धता के आधार पर भी इन ट्रेनों की व्यवस्था की जा रही है। गोरखपुर जाने वाली गाड़ियां गोंडा एवं बस्ती वाराणसी जाने वाली गाड़ी प्रयागराज तथा भदोही पर भी रूकेंगी। इन स्टेशनों पर श्रमिक उतर सकेंगे।

ये भी पढ़ें: लोहिया अस्पताल के CMS पर गिरी गाज: योगी के दौरे के वक्त थे गायब, मिली ये सजा

श्रमिक यात्रियों के मध्य सामाजिक दूरी के नियम का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। साथ ही यात्रियों को चेहरे पर फेस कवर या मास्क अनिवार्य किया गया है, जिससे कोविड-19 के संक्रमण की संभावना को फैलने से रोका जा सके।

अब श्रमिकों को मिलेगी पानी की दो बोतल

प्रत्येक मील(खाने) के साथ श्रमिकों को दो बोतल पानी उपलब्ध कराने की शुरूआत कर दी गई है। मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों जैसे-झांसी, ग्वालियर, उरई, बांदा स्टेशन पर श्रमिकों के खानपान, स्नैक्स तथा पानी की उचित व्यवस्था की जा रही है। रेलवे के साथ-साथ आईआरसीटीसी भी खानपान देने हेतु अपना योगदान दे रहा है। पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि श्रमिक स्पेशल में कार्मिक विभाग द्वारा भी खाने का वितरण कराया गया। कार्मिक विभाग के कर्मियों अपने स्वयं के योगदान द्वारा श्रमिकों के लिए पूड़ी, सब्जी, अचार, पेठा एवं पानी की व्यवस्था की गई।

इतनी ट्रेनों से लाया गया मजदूरों को

167 टर्मिनेटिंग ट्रेनों द्वारा और 43 पासिंग ट्रेनों के उत्तर मध्य रेलवे के स्टेशनों पर ठहराव के माध्यम से कुल 252506 प्रवासियों को उत्तर मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर सुरक्षित रूप से लाया गया है। इन 167 ट्रेनों को उत्तर मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों सोनभद्र (01 ट्रेन), प्रयागराज जंक्शन (61 ट्रेन), फतेहपुर (09 ट्रेन), एटा(01 ट्रेन), इटावा (02 ट्रेन), अलीगढ़ (05 ट्रेन), कानपुर (21 ट्रेनें), आगरा कैंट (06 ट्रेनें), ग्वालियर (10 ट्रेनें), झांसी(04 ट्रेनें), उरई (03 ट्रेनें), बांदा (13 ट्रेन), छतरपुर (15 ट्रेन),मानिकपुर(01 ट्रेन) मीरजापुर (09 ट्रेनें) और टीकमगढ़ (03 ट्रेन) चित्रकूट (01 ट्रेन) एवं सूबेदारगंज(01 ट्रेन)पर लाया गया।

ये भी पढ़ें: अजय कुमार को नहीं मिली जमानत, कांग्रेस ने सरकार पर लगाए ये गंभीर आरोप

यहां से आए हैं मजदूर

उत्तर मध्य रेलवे में आने वाली इन ट्रेनों में साबरमती, सूरत, अहमदाबाद, पालनपुर, गोधरा, वीरमगाम, मेहसाणा, मोरबी, अंजार, नवसारी, दाहोद, वडोदरा, सुरेंद्रनगर, कन्हानगढ़, जूनागढ़, कुरनूल, अंकलेश्वर, बेंगलुरु, पुणे, नई दिल्ली, रेवाडी, रोहतक, गुड़गांव, फिरोजपुर, लुधियाना, थिविम, कोपरगाँव, जोधपुर, कोल्हापुर, बोरीविली, भरुच, कटरा, संबलपुर, घाटकेसर, उदयपुर, लिंगमपल्ली इत्यादि स्थानों से प्रवासी आए हैं।

रिपोर्ट: बी.के. कुशवाहा

ये भी पढ़ें: प्रशासन ने दी इन दुकानों को खोलने की इजाजत, लेकिन माननी होगी ये शर्त



\
Ashiki

Ashiki

Next Story