×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आसमान से बरसी मौत: 6 लोगों की गई जान, जिले में फैली दहशत

शनिवार कि देर शाम किशोर मोनू पुत्र भुवर उम्र 12 वर्ष घर से कुछ ही दूरी पर आम के बगीचे में गया हुआ था। जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी।

Newstrack
Published on: 4 July 2020 7:52 PM IST
आसमान से बरसी मौत: 6 लोगों की गई जान, जिले में फैली दहशत
X

मीरजापुर: शनिवार की देर शाम जिले में तेज बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अलग- अलग थाना क्षेत्र में पांच की मौत हो गयी। शनिवार को मड़िहान थाना क्षेत्र के ददरा पहाड़ी गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सगे भाई बहन की मौत हो गई।

आकाशीय बिजली का कहर

शनिवार की देर शाम सगे भाई बहन घर के दरवाज़े पर खेल रहे थे। इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पूनम पुत्री विजय उम्र 14 वर्ष व पवन पुत्र विजय उम्र 10 वर्ष की मौत हो गयी। देहात कोतवाली क्षेत्र के टॉड गांव में शनिवार की देर शाम भारी बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- कांप उठा यूपी: आकाश से आई भयानक आफत, कई परिवारों पर टूटा कहर

शनिवार कि देर शाम किशोर मोनू पुत्र भुवर उम्र 12 वर्ष घर से कुछ ही दूरी पर आम के बगीचे में गया हुआ था। जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी। मड़िहान थाना क्षेत्र के रामपुर रेक्सा गांव में नहर की पुलिया को बैठकर एक युवक हवा ले रहा था।

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलसा युवक

इसी बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आने से यूवक बालनाथ धरकार पुत्र भुल्लर उम्र 38 वर्ष गंभीर रूप से झुलस गया। आनन-फानन में परिजनों ने स्थानीय अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। लालगंज थाना क्षेत्र के धोबहा देवघटा गांव में चपेट में आने से वीरेंद्र कोल पुत्र अवध नारायण कोल उम्र 30 की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- बैंक तक कोरोनाः मिले इतने पाॅजिटिव मरीज, मचा हड़कंप

घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। दूसरी घटना हरदी गुलालपुर गाँव निवासी पिंटू पुत्र राममूरत उम्र 30 वर्ष अपने खेत मे जोताई कर रहे थे। उसी समय काल बनकर आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक मृतक अभी पिता बनने वाला है।

रिपोर्ट- बृजेंद्र दुबे



\
Newstrack

Newstrack

Next Story