×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मीरजापुर DM सख्त, 50 लाख से अधिक से निर्माणाधीन परियोजनाओ का लिया जायजा

डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने 50 लाख के ऊपर निर्माणाधीन परियोजनाओ के प्रगति की समीक्षा जिले के सभी कार्यदायी संस्थाओ की बैठक कर किया।

Monika
Published on: 17 Feb 2021 11:09 PM IST
मीरजापुर DM सख्त, 50 लाख से अधिक से निर्माणाधीन परियोजनाओ का लिया जायजा
X
मीरजापुर: DM ने 50 लाख से अधिक निर्माणाधीन परियोजनाओ का लिया जाएजा, दिए सख्त निर्देश

मीरजापुर: डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने 50 लाख के ऊपर निर्माणाधीन परियोजनाओ के प्रगति की समीक्षा जिले के सभी कार्यदायी संस्थाओ की बैठक कर किया। इस असवर पर यूपी जेडको उप्र आवास विकास, सीएनडीएस, यूपीपीसीएल के कार्यो की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया कि जिस परियोजना में धनराशि उपलब्ध न हो दो दिन के अन्दर उनकी जिलाधिकारी तरफ से सम्बन्धित विभाग को पत्राचार कर धनराशि की मांग कर ले।

डीएम ने वर्ष 2011 से लम्बित सालिडवेस मैनेजमेंट की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित प्रोजेक्ट मैनेजर के द्वारा विगम माह की बैठक में निर्देश देने के बावजूद भी शासन को पत्राचार नही किया गया। जिस पर प्रोजेक्ट मैनेजर सीएनडीएस कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्यो में लापरवाही बरतने पर कार्यवाही हेतु मुख्य सचिव महोदय को पत्राचार करते हुये पत्र की प्रति एमडीसीएनडीएस को भी अवगत कराने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिया।

डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार

पूरे हुए कार्य तत्काल करे हैंडओवर

इस दौरान डीएम ने कहा कि जो कार्य पूर्ण दिखाये जा रहे उसको तत्काल हैण्डओवर किया जाये तथा जिस कार्य में जाॅच रिपोर्ट प्राप्त न होने के कारण कार्यालय अध्यक्षों के द्वारा बजट रिलीज नही किया जा रहा है, पर अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि कल तक जाॅच रिपोर्ट उपलब्ध कराये तथा सम्बन्धित विभागीय अधिकारी दो दिन के अन्दर बजट सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को उपलब्ध करा दे।

इन लंबित योजनाओं की हुयी समीक्षा

बैठक में समीक्षा के दौरान आश्रय योजना पुलिस लाइन बैरक, ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर, जानवीय होटल का उच्चीकरण, राजकीय महाविद्यालय विधानसभा क्षेत्र मझवा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवनो के निर्माण, हलिया एवं मझवा में कस्तूरबा गांधी विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय पड़री एवं गड़ौधा, विंध्याचल में पक्का घाट निर्माण, मुख्यमंत्री के घोषणा वाले कार्यक्रमो में प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र मुड़पेली एवं रजैली सहित मिनी स्टेडियम चुनार, आई स्पर्श विद्यालय नगवासी, मेडिकल कालकज की प्रगति, स्पष्ट दृष्टि बाधित बालिका विद्यालय सहित अन्य निर्माणाधीन कार्यो की समीक्षा की गयी, जिसमें गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार

ये भी पढ़ें : लखनऊ : महिला आत्मरक्षा कार्यशाला का आयोजन, गंभीर मुद्दे पर डाला गया प्रकाश

डीएम ने कंतित शरीफ उर्स मेला की तैयारियो का लिया जायजा

डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने कंतित शरीफ उर्स मेला की तैयारियो का लिया जायजा। मेला क्षेत्र मे भ्रमण कर किया। निरीक्षण के दौरान डीएम द्वारा मजार सहित पार्किंग व्यवस्था, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था सहित प्रत्येक बिन्दु का निरीक्षण किया तथा बोर्ड के पदाधिकारियो से वार्ता कर जानकारी प्राप्त की डीएम ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुये कहा कि मेला क्षेत्र में पर्याप्त सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुये दूर दराज से आने वाले जायरीनो के शुद्ध पेयजल हेतु टैंकर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराये। अधिशासी अधिकारी विद्युत को निर्देशित करते हुये कहाकि मेला क्षेत्र में समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिचित कराये। इसी प्रकार नगर मजिस्ट्रेट को पार्किंग व्यवस्था कराने हेतु निर्देशित किया।

रिपोर्ट- ब्रिजेन्द्र दुबे

ये भी पढ़ें : 150 साल पुराना फांसीघर, पहली बार किसी महिला को होगी फांसी, जानें क्या है जुर्म



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story