×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Mirzapur News: शादी में बचे रिफाइंड तेल से पूड़ी-सब्जी खाना बना जानलेवा, एक की मौत, इतने लोग पड़ गए बीमार

Mirzapur News: जनपद में गुरूवार को एक ही परिवार के छह लोग अचानक बीमार पड़ गए। उल्टी दस्त की शिकायत पर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने सभी को प्रयागराज रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान एक शख्स में दम तोड़ दिया, जबकि पांच का इलाज चल रहा है।

Brijendra Dubey
Published on: 15 Jun 2023 8:05 PM IST
Mirzapur News: शादी में बचे रिफाइंड तेल से पूड़ी-सब्जी खाना बना जानलेवा, एक की मौत, इतने लोग पड़ गए बीमार
X
शादी में बचे रिफाइंड तेल से पूड़ी-सब्जी खाना बना जानलेवा, एक की मौत: Photo- Newstrack

Mirzapur News: जनपद में गुरूवार को एक ही परिवार के छह लोग अचानक बीमार पड़ गए। उल्टी दस्त की शिकायत पर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने सभी को प्रयागराज रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान एक शख्स में दम तोड़ दिया, जबकि पांच का इलाज चल रहा है।

धनावल गांव में जले रिफाइंड से बनाया था खाना

घटना के बाद सीएमओ ने स्वास्थ्य विभाग टीम को गांव भेजा, जिसने हालात का जायजा लिया। जांच में पता चला कि शादी के जले रिफाइंड तेल से पूड़ी और कटहल की सब्जी बनाकर खाने से सभी की तबीयत खराब हुई। मिर्जापुर जिले के हलिया विकास खंड के धनावल गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक ही परिवार के छह लोगों की तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में सभी को जिला मंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने सभी को बेहतर इलाज के लिए प्रयागराज स्वरूपरानी रेफर कर दिया। इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई है जबकि एक की हालत गंभीर है।

खाने के बाद पिया था आम का ठंडा पना

जानकारी के मुताबिक गांव में धर्मेंद्र नाम के शख्स की बहन की शादी थी। इसमें प्रयोग हुए रिफाइंड तेल जो जला हुआ बचा था, परिवार के लोगों ने बुधवार दोपहर को उसी तेल से पूड़ी सब्जी बनाई थी। साथ ही अलग से आम का ठंडा पना बनाकर पिया था। थोड़ी देर बाद सभी को पेट दर्द और उल्टी-दस्त होने लगा। हालत बिगड़ने पर पहले बरौंधा प्राइवेट अस्पताल ले गए। वहां से हालत और बिगड़ने पर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से सभी को प्रयागराज रेफर कर दिया गया। परिवार में मां सहित पांच सदस्यों का इलाज चल रहा है। जिसमें मां की हालत गंभीर है। धर्मेंद्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। गांव में इस घटना के बाद से दहशत भरा सन्नाटा पसरा हुआ है।

ये कहना है सीएमओ का

मिर्जापुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया है कि जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम डा.अभिषेक जायसवाल के साथ गांव पहुंच चुकी है। पानी और खाने का टेस्ट किया जा रहा है। पास में कुआं है जहां से वो लोग पानी पिया करते थे। उसमें ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया है। प्रथम दृष्टया मामला फूड प्वाइजनिंग का लग रहा है। फिलहाल जांच की जा रही है।



\
Brijendra Dubey

Brijendra Dubey

Next Story