TRENDING TAGS :
लूट लो! बीच सड़क पर 100-100 के नोट, कुछ ऐसा रहा मंज़र
इटावा: पैसा किससे नहीं चाहिए होता है और अगर वो मुफ्त में मिले तो तब तो और खुशी की बात है। हम आपको ऐसा ही एक वाकया बताते हैं जहां रोड पर पैसे ही पैसे पड़े मिले हैं। यूपी में इटावा जिले के बसरेहर इलाके में करीब चार किमी के दायरे में सड़क पर हजारों की संख्या में कटे-फटे नोट बिखरे मिलने से सनसनी फैल गई।
ये भी देखें:गजब ढाए डॉन साहब! जेल में है इनका जलवा, खूब खाओ चिकन-मटन
इटावा के राहिन रोड पर सुबह करीब चार किलोमीटर के दायरे में 100, 50, 20 ओर 10 रुपए के हज़ारो के तादात में फटे हुए नोट मिले जिसे देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। नोटों में 50 के नए और 100, 20 ओर 1 रुपए के पुराने नोट शामिल है।
जब लोगों की नज़र इन नोटों पर पड़ी तो सब सड़क पर उससे टुकड़े इकट्ठा करने में जुट गए। लोगों का मानना है कि किसी गाड़ी से इन नोटों को लेकर ले जाया जा रहा था जो रास्ते में बिखर गए। यह मार्ग सैफई हवाई पट्टी होते हुए आगरा की ओर जाता है। अमूमन गैरकानूनी गतिविधियो को करने वाले इस रास्ते का इस्तेमाल करते है।
ये भी देखें:पाकिस्तान का लाल! इस आतंकी को मिली ऐसी खतरनाक ज़िम्मेदारी, अलर्ट पर सेना
पुलिस ने जानकारी के मुताबिक बताया कि लोगों का ऐसा मानना है कि तड़के आसपास कोई ऐसा वाहन इन नोटों को लेकर के इस मार्ग से गुजरा है जो पेड़ों की जद में आने के बाद में उसका त्रिपाल फट गया और वाहन में भरे हुए नोट सड़क में फैल गए हालांकि थाना पुलिस भी कटे हुए नोटों के बारे में कोई सही और सटीक जानकारी फिलहाल नहीं दे पा रही है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात की जानकारी दे दी गई है।