×

विधानसभा मानसून सत्र: विपक्ष को इन मुद्दों पर जवाब देने की तैयारी में जुटी सरकार

यूपी विधानसभा का मानसून सत्र आगामी 20 अगस्त से शुरू हो रहा है। सरकार का मानना है कि मानसून सत्र में विपक्षी दल कानून-व्यवस्था और ताबड़तोड़ एनकाउंटर के मुद्दे पर घेरने की कोशिश करेंगे।

Newstrack
Published on: 18 Aug 2020 6:30 AM GMT
विधानसभा मानसून सत्र: विपक्ष को इन मुद्दों पर जवाब देने की तैयारी में जुटी सरकार
X

लखनऊ: यूपी विधानसभा का मानसून सत्र आगामी 20 अगस्त से शुरू हो रहा है। सरकार का मानना है कि मानसून सत्र में विपक्षी दल कानून-व्यवस्था और ताबड़तोड़ एनकाउंटर के मुद्दे पर घेरने की कोशिश करेंगे। विपक्षी दलों को जवाब देने के लिए सरकार ने भी पूरी तैयारी कर ली है। योगी सरकार ने अपने साढ़े तीन साल के कार्यकाल में हुए कुल एनकाउंटर और उसमें मारे गए अपराधियों की जातिवार लिस्ट तैयार की है।

ये भी पढ़ें:भारत को तगड़ा झटका: इस देश की चीन के साथ हुई दोस्ती, ड्रैगन की जाल में ऐसे फंसा

विधानसभा मानसून सत्र: विपक्ष को इन मुद्दों पर जवाब देने की तैयारी में जुटी सरकार

लिस्ट के मुताबिक बीती 09 अगस्त तक प्रदेश में 124 अपराधियों का एनकाउंटर किया गया

विधानसभा मानसून सत्र: विपक्ष को इन मुद्दों पर जवाब देने की तैयारी में जुटी सरकार

इस लिस्ट के मुताबिक बीती 09 अगस्त तक प्रदेश में 124 अपराधियों का एनकाउंटर किया गया। इनमें 45 अपराधी अल्पसंख्यक, 11 ब्राह्मण और 08 यादव जाति के है। इसके अलावा 58 अपराधी अन्य जातियों के है। इस लिस्ट के अनुसार बीते 08 महीनों में 08 अपराधियों का एनकाउंटर किया गया, जिसमे से 06 अपराधी कुख्यात विकास दुबे और उसके साथी थे। इसके अलावा सबसे ज्यादा 14 एनकाउंटर मेरठ में हुए जबकि मुजफ्फरनगर में 11, सहारनपुर में 09, आजमगढ़ में 07 और शामली में 05 अपराधियों का एनकाउंटर किया गया।

ये भी पढ़ें:UPSC 2021 Exam Calendar: UPSC एग्जाम कैलेंडर जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट

विधानसभा मानसून सत्र: विपक्ष को इन मुद्दों पर जवाब देने की तैयारी में जुटी सरकार

आपको बता दे कि यूपी में पिछले दिनों हुए विकास दुबे और राकेश पांडे के एनकाउंटर के बाद विपक्षी दलों ने यूपी सरकार पर ब्राम्हण उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसके अलावा बीते सोमवार को सुल्तानपुर की लम्भुआ विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक बने भाजपा के देवमणि दुबे ने विधानसभा में उठाए जाने की सूचना संसदीय अनुभाग में दी है। भाजपा विधायक ने इस सूचना में सवाल किया है कि योगी सरकार के कार्यकाल में कितने ब्राम्हणों की हत्याएं हुई और कितने पकड़े गए। साथ ही ब्राम्हणों के हत्यारों में कितनों को पुलिस सजा दिलवाने में कामयाब रही।

मनीष श्रीवास्तव

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story