TRENDING TAGS :
Moradabad News: एक और सीमा हैदर! बांग्लादेश से आई जूली, प्रेमी को साथ लेकर चली गई
Moradabad News: शनिवार को जनपद में एक अनोखा मामला सामने आया। यहां एसएसपी से अपने पुत्र के साथ हुई ज्यादती की गुहार लगाने एक मां पहुंची। उसने आरोप लगाया कि टिकटॉक से उसके बेटे की दोस्ती बांग्लादेश की एक युवती से हो गई थी।
Moradabad News: शनिवार को जनपद में एक अनोखा मामला सामने आया। यहां एसएसपी से अपने पुत्र के साथ हुई ज्यादती की गुहार लगाने एक मां पहुंची। उसने आरोप लगाया कि टिकटॉक से उसके बेटे की दोस्ती बांग्लादेश की एक युवती से हो गई थी। वो यहां आई और बेटे से शादी की। दोनों यहां रहे लेकिन कुछ महीने पहले वो उसके बेटे को लेकर बांग्लादेश चली गई।
हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी शादी
सुनीता नाम की एक मां ने एसएसपी मुरादाबाद को शिकायती पत्र सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि उसका बेटा अजय पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र बांग्लादेश की रहने वाली युवती जूली नाम की महिला से व्हाट्सएप पर चैटिंग द्वारा बात करता था। दोनों टिकटॉक से संपर्क में आए थे। जिसके बाद बांग्लादेश की रहने वाली जूली अपनी बेटी हलीमा को लेकर जनपद मुरादाबाद में आई थी। यहां उसने अजय से हिंदू धर्म अपनाकर हिंदू रीति-रिवाजों से शादी कर ली। मां का कहना है कि लेकिन कुछ महीने पहले जूली उनके बेटे को अपने साथ बांग्लादेश लेकर चली गई। पहले तो उन्हें लगा कि बेटा कुछ दिनों में वापस आ जाएगा, लेकिन वो नहीं आया तो उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई है।
जूली ने वीजा खत्म होने की बात कही थी
युवक की मां सुनीता के मुताबिक बांग्लादेश से आई युवती जूली ने कहा था कि मेरा वीजा खत्म हो गया है। वीजा को बढ़वाकर जल्द ही वापस आ जाऊंगी। पति अजय से कहा कि तुम मुझे बांग्लादेश के बॉर्डर यानी कोलकाता छोड़ आना। जिसके बाद अजय उसे छोड़ने चला गया। परंतु वह वापस नहीं आया। पीड़िता सुनीता का कहना है कि मेरे बेटे अजय का कुछ समय पहले फोन आया था। उसने कहा था, मां मैं बांग्लादेश में हूं। 10-15 दिन में वापस आ जाऊंगा।
वाट्सएप पर देखी बेटे की खून से लथपथ फोटो
मां सुनीता के अनुसार कुछ दिन बाद अजय का फोन दोबारा आया और वह अपनी मां से पैसों की मांग करने लगा कि मुझे पैसों की जरूरत है, कुछ पैसे भेज दो, तभी अचानक फोन कट जाता है। उसके बाद महिला के व्हाट्सएप नंबर पर उनके बेटे अजय की खून से लथपथ फोटो आती है। परेशान पीड़ित मां अब न्याय के लिए दर-दर भटक रही है। उसे पता नहीं कि उसके बेटे पर क्या गुजरी है। उसने एसएसपी को पत्र सौंपकर मामले की जांच और बेटे को वापस लाए जाने की गुहार लगाई है।