×

Moradabad News: अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन के ऐसी कोच में यात्रा करते फर्जी टीटी गिरफ्तार

Moradabad News: मुरादाबाद रेल मंडल के टीटी ने चेकिंग के दौरान अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में बिना टिकट यात्रा कर रहे दो फर्जी टीटी को पकड़ा। इसके बाद यात्रियों की मदद से उसे मुरादाबाद जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया।

Shahnawaz
Published on: 12 Jun 2023 10:05 PM IST
Moradabad News: अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन के ऐसी कोच में यात्रा करते फर्जी टीटी गिरफ्तार
X
अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन के ऐसी कोच में यात्रा करते फर्जी टीटी गिरफ्तार: Photo- Newstrack

Moradabad News: मुरादाबाद रेल मंडल के टीटी ने चेकिंग के दौरान अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में बिना टिकट यात्रा कर रहे दो फर्जी टीटी को पकड़ा। इसके बाद यात्रियों की मदद से उसे मुरादाबाद जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया। मुरादाबाद राजकीय रेलवे पुलिस अब पकड़े गए दोनों फर्जी टीटी से पूछताछ कर उनके गैंग में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी छानबीन कर रही है।

गुवाहाटी से चलकर दिल्ली जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस में मुरादाबाद रेल मंडल के टीटी राकेश कुमार अपने साथी आशीष सिंह के साथ टिकट चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि दो व्यक्ति उन्हें देखकर छुपने का प्रयास कर रहे हैं। राकेश कुमार ने संदिग्ध परिस्थितियों में नजर आ रहे दोनों युवकों के पास जाकर जब पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि वह रेलवे में टीटी हैं और पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन (मुगलसराएं) पर तैनात हैं। दोनो फर्जी टीटी ने अपने रेलवे मुख्यालय से जारी पहचान पत्र भी दिखाया। पहचान पत्र देखने के बाद टीटी राकेश कुमार को कुछ शक हुआ और उन्होंने उसको बारीकी से देखा तो साफ पता चला कि वह नकली आई कार्ड हैं।

कबूल किया कि वह असली टीटी नहीं

इसके बाद राकेश कुमार ने यात्रियों की मदद से दोनों फर्जी टीटी को कोच में बैठा लिया। मुरादाबाद आने पर जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की पूछताछ में दोनों व्यक्तियों ने कबूल किया कि वह असली टीटी नहीं हैं। पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो दोनों के पास से बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से जुर्माना वसूलने वाली रेलवे की फर्जी रसीद बुक बरामद हुई। बड़ौदा हाउस रेलवे मुख्यालय से जारी दो फर्जी आई कार्ड भी बरामद हुए।

पूछताछ में पकड़े गए दोनों फर्जी टीटी ने बताया कि एक का नाम सचिन श्रीवास्तव है और दूसरे का नाम रितिक सोनी है। सचिन लॉ का स्टूडेंट है तो वही रितिक आईआईटी का स्टूडेंट है।

Shahnawaz

Shahnawaz

Next Story