×

Moradabad News: आम आदमी पार्टी को यूपी से बहुत उम्मीदें, ऐसे बढ़ाना चाहती है कदम

Moradabad News: आम आदमी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह मंगलवार को मुरादाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने एक निजी हॉल में कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया और आम आदमी पार्टी में किसान, गरीब, नौजवानों और मुसलमानों का हित सुरक्षित बताया।

Sudhir Goyal
Published on: 27 Jun 2023 9:52 PM IST
Moradabad News: आम आदमी पार्टी को यूपी से बहुत उम्मीदें, ऐसे बढ़ाना चाहती है कदम
X
आम आदमी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह: Photo- Newstrack

Moradabad News: आम आदमी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह मंगलवार को मुरादाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने एक निजी हॉल में कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया और आम आदमी पार्टी में किसान, गरीब, नौजवानों और मुसलमानों का हित सुरक्षित बताया।

बिजली की संकट पर उठाया सवाल

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने निकाय चुनाव में रुहेलखंड प्रांत से विजयी होने वालों के स्वागत समारोह को संबोधित किया। कहा कि प्रदेश में घोर बिजली संकट मंडरा रहा है। गर्मी से लोग मर रहे हैं और प्रदेश की योगी सरकार सरकार बुलडोजर चला रही है। उन्होंने यह घोषणा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी दो जुलाई को पूरे उत्तर प्रदेश में बिजली गुल अभियान चलाएगी।

योगी सरकार को हर मोर्चे पर बताया विफल

संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का हर कार्य विफल साबित हुआ है। प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है। बेरोजगारी भी लगातार बढ़ रही है। सरकार युवाओं को रोजगार देने में असफल रही है। इसी तरह प्रदेश में बिजली न मिलने की परेशानी चरम पर है। बिजली की दिक्कतों से परेशान प्रदेश की जनता त्राहिमाम कर रही है। गर्मी की वजह से लोगों की मौत हो रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री का कोई ध्यान आम लोगों की परेशानी की तरफ नहीं है। वो अपना सारा ध्यान बुलडोजर पर लगाए हुए हैं।

बैठक में इनकी रही मौजूदगी

बैठक की अध्यक्षता डॉ. नजरीनुद्दीन मोहम्मद ने की। इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, रुहेलखंड प्रांत अध्यक्ष मो. हैदर, आस्था पाकबड़ा, मो. याकूब, शिवकुमार राय, अजय कुमार, रीता पाल, बबिता, ममता, राजकुमारी, फूलवती, रामवती, निशा, विनोद, हेमलता, आरती, राबिया, शीला, शोभी, संगीता भारती, कासिम, मुशाहिद, मो नाजिम, सेंट्रेस, बिरमा, अनीता, मिलिंद सैन, अफसर अली, मो. जावेद, रूपचंद चौहान, मो. आमेर, खुर्शीद, कांता बाबू, सोहराब, इमरान, राबिया आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Sudhir Goyal

Sudhir Goyal

Next Story