×

आयुष्मान योजना में इन पर गिरने वाली है गाज, जानिए पूरा मामला

यूपी में सरकार हर तरह से जनता को सुविधा देने के लिए सरकार ने व्यवस्था को  मजबूत करने के लिए कटिबध है। राज्य में आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा पर अंकुश लगेगा। इसके लिए सरकार प्रयत्नशील है। ऐसे में एक परिवार में दस से अधिक बने सभी गोल्डन कार्ड निरस्त होंगे।

suman
Published on: 11 Jan 2020 11:02 AM IST
आयुष्मान योजना में इन पर गिरने वाली है गाज, जानिए पूरा मामला
X

लखनऊ: यूपी में सरकार हर तरह से जनता को सुविधा देने के लिए सरकार ने व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कटिबध है। राज्य में आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा पर अंकुश लगेगा। इसके लिए सरकार प्रयत्नशील है। ऐसे में एक परिवार में दस से अधिक बने सभी गोल्डन कार्ड निरस्त होंगे। इसके लिए केंद्र सरकार को पत्र भेज दिया गया है।

यह पढ़ें....PM मोदी आज बंगाल में: CAA विरोध के बीच दो दिवसीय दौरे आज पहुंचेंगे कोलकाता

आयुष्मान योजना के लाभार्थियों का चयन सोशियो इकोनॉमिक कॉस्ट सेंसस (एसईसीसी) से किया गया है। साल 2011 की सूची में शामिल परिवारों को योजना के दायरे में लिया गया। ऐसे में हजारों लोगों ने फर्जी राशन कार्ड, फर्जी नाम से लाभार्थियों के परिवार में शामिल होकर कार्ड बनवा लिए।

लखनऊ में ही एक परिवार में 22-22 लोगों का कार्ड बना है। ऐसे में स्टेट एजेंसी फॉर कॉम्प्रिहेंसिव हेल्थ एंड इंटीग्रेटेड सर्विसेज (साची) द्वारा केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेज दी गई है। ऐसे में एक परिवार में दस से ऊपर सभी गोल्डन कार्ड खारिज हो जाएंगे।

यूपी में आयुष्मान योजना 23 सितंबर 2018 में लांच की गई। इसके बाद गोल्डन कार्ड बनाने की रफ्तार सुस्त रही। वहीं कई परिवारों में नए सदस्यों के छूटने का भी मसला उठा। ऐसे में जुलाई 2019 से 'एड ऑनÓ कार्यक्रम शुरू किया गया। इसमें नए सदस्यों को जोड़कर गोल्डेन कार्ड जारी किए गए।

अब सिर्फ 2011 की सूची व राशन कार्ड के ऑनलाइन ब्योरे में शामिल नाम ही आयुष्मान में शामिल होंगे। राशन कार्ड की स्कैन कॉपी, जन्म प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र अमान्य होंगे। वहीं सदस्यों का ब्योरा ऑनलाइन खुद साची अपडेट करेगा। लाभार्थी की स्कैन कॉपी मान्य नहीं होगी। राज्य के सभी जनपदों में 30 हजार और आयुष्मान कार्ड संदेह के घेरे में है। ऐसे में सभी जनपदों को लिस्ट भेज दी गई है। सीएमओ इन कार्डों का वेरीफिकेशन कर रहे हैं। सप्ताहभर में रिपार्ट सामने होगी।

यह पढ़ें....कानून बनने के बाद भी इन राज्यों में नहीं लागू होगा CAA, जानें क्या है वजह…

आयुष्मान योजना

यूपी में लाभार्थी परिवार 1 करोड़ 18 लाख, अब तक लगभग 90 लाख का ही हो सका वेरीफिकेशन, 81 लाख 60 हजार बने कुल गोल्डेन कार्ड, लखनऊ में 2 लाख 83 हजार 560 कुल सदस्य, राजधानी में 9 हजार, 534 सदस्य नहीं मिल रहे ढूंढ़े।

सीईओ-साची संगीता सिंह ने बताया कि एक परिवार में फिलहाल अधिकतम दस कार्ड ही मान्य होंगे। शेष सभी निरस्त होंगे। केंद्र सरकार को ऐसे परिवारों को लिस्ट भेज दी गई है। इसके बाद वैध दस्तावेजों के आधार पर परिवार के नए सदस्यों के कार्ड बनेंगे।



suman

suman

Next Story