×

Railway News: हीट वेव में रेलवे छुड़ा रहा यात्रियों के पसीने, घंटों की देरी से हरदोई पहुंच रही ट्रेनें, यात्री बेहाल

Railway News: तिलहर से शाहजहांपुर के बीच डाले जा रहे रेल ट्रैक के गर्डर को लेकर हरदोई से होकर जाने वाली अधिकांश ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से चल रही हैं।

Pulkit Sharma
Published on: 21 April 2023 3:46 AM IST
Railway News: हीट वेव में रेलवे छुड़ा रहा यात्रियों के पसीने, घंटों की देरी से हरदोई पहुंच रही ट्रेनें, यात्री बेहाल
X
हरदोई से होकर जाने वाली अधिकांश ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे लेट चल रही हैं: Photo- Social Media

Hardoi News: पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा हीट वेव का अलर्ट जारी किया हुआ है। अलर्ट के बाद भी रेल यात्रियों को रेलवे हीट वेव झेलने को मजबूर कर रहा है। तिलहर से शाहजहांपुर के बीच डाले जा रहे रेल ट्रैक के गर्डर को लेकर हरदोई से होकर जाने वाली अधिकांश ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से चल रही हैं। जिसके चलते ट्रेन से लेकर स्टेशन पर अपनी यात्रा की शुरुआत करने वाले रेल यात्रियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा है। रेल प्रशासन द्वारा ट्रेनों को जगह-जगह रोककर चलाया गया। जिसके चलते स्लीपर व जनरल टिकट में यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के पसीने छूट गए। भीषण गर्मी में ट्रेनों की लेटलतीफ़ी से यात्रियों को पानी की क़िल्लत से भी जूझना पड़ता है।

हरदोई स्टेशन पर भी प्रतीक्षालय में एसी व कूलर की व्यवस्था ना होने से ट्रेन की प्रतीक्षा करने वाले रेल यात्रियों को घंटों तक भीषण गर्मी झेलनी पड़ती है। जनपद में सुबह से ही तापमान में बढ़ोतरी होना शुरू हो जाता है। दोपहर तक जनपद में तापमान 41 से 42 डिग्री तक पहुंच रहा है। रेल यात्रियों ने रेल प्रशासन से गर्मियों में ट्रेन संचालन को समय से करने की मांग की है। जिससे उन्हें भीषण गर्मी में घंटों ट्रेन के अंदर व प्लेटफार्म पर प्रतीक्षा ना करनी पड़े। वह समय से अपने गंतव्य पर पहुंच जाए।

यह ट्रेनें रहीं घंटों लेट

चंडीगढ़ से चलकर लखनऊ जाने वाली 12232 अपने निर्धारित समय से 4 घंटे 52 मिनट की देरी से हरदोई स्टेशन पर पहुंची, चंडीगढ़ वाया सहारनपुर,बिजनौर होते हुए लखनऊ जंक्शन जाने वाली 15012 अपने निर्धारित समय से 3 घंटे 9 मिनट की देरी से हरदोई स्टेशन पर पहुंची। योगनगरी ऋषिकेश से हावड़ा जाने वाली 13010 दून एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 4 घंटे 30 मिनट की देरी से हरदोई स्टेशन पर पहुंची। अमृतसर से चलकर हावड़ा जाने वाली 13006 पंजाब मेल अपने निर्धारित समय से 4 घंटे 15 मिनट की देरी से हरदोई स्टेशन पर पहुंची।

फ़िरोज़पुर से धनबाद जाने वाली 13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 6 घंटे 42 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची। खबर लिखे जाने तक मेरठ से चलकर लखनऊ जंक्शन जाने वाली 22454 राज्यरानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 4 घंटे की देरी से हरदोई स्टेशन पर पहुंचने की संभावना बताई गई।



Pulkit Sharma

Pulkit Sharma

Next Story