TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दिव्यागों पर सलाह: दया नहीं सहयोग करें, झांसी में बोले सांसद अनुराग शर्मा

सांसद अनुराग शर्मा ने सामाजिक अधिकारिता शिविर, नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम विकासखंड चिरगांव प्रांगण में समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए कहा कि दिव्यांग लाचार नहीं है इनका सहयोग करें ताकि यह समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें।

Newstrack
Published on: 28 Dec 2020 9:39 PM IST
दिव्यागों पर सलाह: दया नहीं सहयोग करें, झांसी में बोले सांसद अनुराग शर्मा
X
आखिर छोर व्यक्ति के विकास से ही समाज का विकास संभव: सांसद अनुराग शर्मा

झाँसी: सांसद अनुराग शर्मा ने सामाजिक अधिकारिता शिविर, नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम विकासखंड चिरगांव प्रांगण में समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए कहा कि दिव्यांग लाचार नहीं है इनका सहयोग करें ताकि यह समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें। उन्होंने कहा कि अंग न होने से आप कमजोर हो सकते हैं परंतु आप अपने दिमाग से आगे बढ़ सकते हो। उन्होंने दिव्यांगजन को रोजगार सृजन में आगे आने का आह्वान करते हुए कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लें और स्वयं अपना रोजगार करें, लोगों को भी रोजगार दे।

ये भी पढ़ें: सीतापुर: धान क्रय केंद्रों पर भ्रष्टाचार, नोडल अधिकारी ने दिए FIR के आदेश

अब कोई भी बिलौचियां न कोई रुकावट...

सांसद ने कहा कि जब तक आखिरी छोर के व्यक्ति का विकास नहीं होगा तब तक समाज आगे नहीं बढ़ सकेगा। उन्होंने कहा कि पहले लाइन लगाकर लाभ मिलता था, परंतु प्रधानमंत्री द्वारा लाभार्थियों के खाते में सीधे लाभ पहुंचाया जा रहा है। अब कोई भी बिलौचियां न कोई रुकावट है। विधायक बबीना राजीव सिंह पारीछा ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अधीन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर द्वारा वितरण कृत्रिम अंग उपकरण कार्यक्रम में कहा कि पूर्व में ऐसे सामाजिक कार्यक्रम मात्र पेपर पर ही होते थे और फर्जीवाड़ा होता था परंतु अब ऐसा नहीं है।

सभी को मिल रहे अधिकार

प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा सभी को अधिकार मिल रहे हैं शासन द्वारा संचालित सभी कार्यक्रम पूर्ण पारदर्शिता के साथ किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम के अध्यक्ष जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने कहा कि समाज में जो वंचित हैं, उन्हें सामने लाकर उनका गौरव बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। दिव्यांग को दया नहीं सहयोग चाहिए, उन्हें उनके अधिकार दिए जा रहे हैं। उन्होंने दिव्यांग जनों से आवाहन किया इस शासन की योजनाओं का लाभ लेकर रोजगार करें, उन्हें ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। वितरण समारोह में एल एम को मैनेजर गणेश कुमार शुक्ला ने बताया कि 119 लाभार्थियों को लगभग रु. 15 लाख 93 हजार के 229 सहायक यंत्रों तथा उपकरणों का वितरण किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: झांसी: नोडल अधिकारी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रगति पर जताई नाराजगी

जिसमें 62 ट्राई साइकिल, 12 फोल्डिंग व्हीलचेयर,10 बी टी ई (कान की मशीन),79 बैसाखी,21 मोटराइज्ड ट्राई साईकिल,01सी पी चेयर,30 वर्किगं स्टिक,01रोलेटर,04एम एस आई डी किट और 09 कृत्रिम अंग एवं कैलीपर हैं। कार्यक्रम में आए समस्त अतिथियों का स्वागत खंड विकास अधिकारी अमित कुमार ने किया तथा आभार उपनिदेशक दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण विभाग डॉ दीपक शुक्ला ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दिव्यांगजन एवं अभिभावक सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story