×

मुजफ्फरनगर में दाढ़ी खींची, पीटा और लगवाए नारे

मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा, पहली नजर में मामला मारपीट का लग रहा है। लेकिन मौलवी इमाम इमलाक-उर-रहमान की शिकायत के आधार पर 12 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

SK Gautam
Published on: 14 July 2019 10:27 PM IST
मुजफ्फरनगर में दाढ़ी खींची, पीटा और लगवाए नारे
X

मुजफ्फरनगर: जबरन 'जय श्री राम' बुलवाने का मामला सामने आया है। यह मामला पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सामने आया है जिसमें एक मौलवी से मारपीट और दाढ़ी खींचने के मामले में 12 युवाओं को नामजद किया गया है। इसकी जानकारी पुलिस ने रविवार को दी।

मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा, पहली नजर में मामला मारपीट का लग रहा है। लेकिन मौलवी इमाम इमलाक-उर-रहमान की शिकायत के आधार पर 12 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

ये भी देखें : कैब लूटने का नया अंदाज, बुक करने के बाद सुनसान जगह पर करते थे ये अपराध

मौलवी ने बताया कि वह शनिवार को अपनी मोटरसाइकिल से अपने गांव जा रहा था, तभी कुछ युवाओं ने उसे रोका और उसके साथ मारपीट की ।

उन्होंने उसकी दाढ़ी खींची और उससे जबरन 'जय श्री राम' का नारा लगाने को कहा और मौलवी से कहा कि गांव में घुसने से पहले उसे अपनी दाढ़ी कटवानी होगी।

एसएसपी ने आगे कहा कि मारपीट की वजह के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इमाम ने मुजफ्फरनगर जिले में भी ऐसा ही मामला दर्ज कराया था, जो बाद में सही साबित हुआ ।

पहले भी हुई है इस तरह की घटना

यह घटना उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के एक मदरसे में छात्रों को कथित रूप से 'जय श्री राम' कहने के लिए बाध्य करने के चार दिन बाद सामने आई है। उन्नाव में क्रिकेट खेलने के दौरान छात्रों पर हमला किया गया और उनसे जबरन 'जय श्री राम' बुलवाया गया।

ये भी देखें : खुश खबरी: अब राज्य कर्मचारियों की एसीपी से ‘वेरी गुड’ की अनिवार्यता समाप्त

मामले में 4 लोगों क्रांति सिंह, आदित्य शुक्ला, कमल और एक अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

राज्य सरकार ने इस बात से इनकार किया कि छात्रों को धार्मिक नारे लगाने के लिए कहा गया था हालांकि उसने स्वीकार किया कि छात्रों के साथ मारपीट की गई थी ।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story