TRENDING TAGS :
मुज़फ्फरनगर: अखबार की रद्दी से बनाया गजब का मॉडल, युवक की दूर-दूर तक चर्चा
कोविड 19 में लॉकडाउन के दौरान जब देश की जनता अपने अपने घरों पर खाली बैठी थी, उसी दौरान उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर निवासी एक छात्र ने अपने टैलेंट से वो कर दिखाया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाये।
कोविड 19 में लॉक डाउन के दौरान जब देश की जनता अपने अपने घरों पर खाली बैठी थी, उसी दौरान उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर निवासी एक छात्र ने अपने टैलेंट से वो कर दिखाया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाये।
बीकॉम प्रथम के छात्र का कारनामा
दरअसल मुज़फ्फरनगर जनपद की गाँधी कॉलोनी निवासी बीकॉम प्रथम के छात्र तुषार शर्मा ने लॉक डाउन के दौरान खाली समय में अखबारों की रद्दी से ऐसे ऐसे मॉडल बना डाले की जिन्हें जो देखे वो देखता ही रह जाये।
[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/11/MUZAFFARNAGAR-30-11-2020-AKHBAR-KI-RADDI-SE-BANAYE-GAJAB-KE-MODEL-12.mp4"][/video]
इन सभी का बनाया मॉडल
ये भी पढ़ें: सीएम योगी बोलेः काशी का पुराना गौरव लौटाया पीएम मोदी ने
तुषार ने वेस्ट अख़बार की रद्दी से पेंसिल बॉक्स, ट्रैक्टर, बाईक के साथ साथ राम मंदिर ,रॉफेल, महात्मा गाँधी जी का चर्खा ,लालकिला,इंडिया गेट के मॉडल बनाने के बाद अब 20 दिनों की कड़ी मेहनत से गोल्डन टैम्पल का मॉडल तैयार किया है।तुषार ने सोमवार को गुरुनानक जयंती पर इस मॉडल को मीडिया के सामने रखकर अपनी कलाकारी का लोहा मनवाया।
ये भी पढ़ें: कुशीनगर में बड़ा हादसा: बस पलटने से मचा हाहाकार, कई यात्री घायल
[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/11/MUZAFFARNAGAR-30-11-2020-AKHBAR-KI-RADDI-SE-BANAYE-GAJAB-KE-MODEL-17.mp4"][/video]
सिर्फ अखबारों और फेविकोल का इस्तेमाल
तुषार द्वारा बनाये गये मॉडल को देखकर ये साफ नज़र आता है,कि अगर इंसान चाहे तो अपनी मेहनत से कुछ भी कर सकता है। इन मॉडलों में सबसे बड़ी बात ये है, कि इन्हें बनाने के लिए केवल वेस्ट अखबारों की रद्दी और फेविकोल का ही इस्तेमाल किया गया जो अपने आप मे एक बड़ी बात है।
ये भी पढ़ें : सस्ते आलू-प्याज के दावे बेमानी, जमाखोरों के आगे बेबस योगी सरकार: अजय कुमार
बीकॉम प्रथम के इस छात्र तुषार की माने तो लॉक डाउन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घरो में रहने की अपील के बाद उन्होंने घर में रहकर अपने इस हुनर को अंजाम तक पहुँचाया जिसके लिए तुषार के परिजनों ने भी उनकी हमेशा मदद कर उनका मार्गदर्शन किया है।