×

डिप्टी सीएम ने की सेवा सप्ताह की शुरुआत, पॉलीथिन के परित्याग की दिलाई शपथ

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने आज राजधानी में सेवा सप्ताह का शुभारम्भ किया। इसकी शुरुआत लखनऊ के पार्क रोड स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से की गई। डिप्टी सीएम ने खुद गेट और ऑफिस के अंदर दोनों जगह पर साफ -सफाई से की।

Aditya Mishra
Published on: 28 April 2023 12:08 PM IST
डिप्टी सीएम ने की सेवा सप्ताह की शुरुआत, पॉलीथिन के परित्याग की दिलाई शपथ
X

लखनऊ: गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिल्ली के एम्स में सेवा सप्ताह की शुरूआत के बाद सीएम योगी समेत प्रदेश के सभी मंत्री सेवा सप्ताह का अनुसरण कर रहे है।

इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने आज राजधानी में सेवा सप्ताह का शुभारम्भ किया। इसकी शुरुआत लखनऊ के पार्क रोड स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से की गई।

डिप्टी सीएम ने खुद गेट और ऑफिस के अंदर दोनों जगह पर साफ -सफाई से की। उनके साथ मौके पर विभागीय कर्मचारी भी मौजद थे। डॉ. शर्मा ने उन्हें भी साफ सफाई में भाग लेने और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें...डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने एलएमआरसी की ‘लखनऊ बाई मेट्रो’ गाइड बुक का किया विमोचन

उन्होंने सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत सभी अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। आज से अधिकारियों ने निर्णय लिया है कि हम पॉलीथिन का परित्याग करेंगे। इस कार्यक्रम मं प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा,आराधना शुक्ला समेत सभी अधिकारी मौजूद थे।

बताते चले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को है। इसके मद्देनजर 14 सितंबर से 20 सितंबर को पार्टी देशभर में कई सामाजिक पहल शुरू करेगी।

इसी कड़ी में आज केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी की ओर से ‘सेवा सप्ताह’ का शुभारंभ किया।

ये भी पढ़ें...इस ‘शूटर दादी’ के सीएम योगी भी हैं कायल, दुख की घड़ी में बढ़ाया मदद का हाथ

एम्स में अमित शाह ने लगाई झाड़ू

भाजपा के कार्यवाहक अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल और विजेंद्र गुप्ता के साथ शाह ने सेवा सप्ताह अभियान के तहत यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में फर्श की सफाई की।

पार्टी नेताओं ने हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों से भी मुलाकात की। सफाई करने के बाद शाह ने मीडिया से कहा, “देशभर में भाजपा कार्यकर्ता आज से सेवा सप्ताह मनाएंगे।

ये भी पढ़ें...अखिलेश यादव का हमला, कहा- आरएसएस को अफवाह फैलाने में महारत हासिल



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story