×

इस खास स्टीमर में बैठकर पीएम मोदी करेंगे गंगा की अविरलता का परीक्षण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए वाराणसी से स्पेशल स्टीमर (बजरा) को मंगाया गया है। इस स्टीमर को काशी के गोलू मांझी चलांएगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बजरा में बैठकर गंगा की अविरलता को परखेगें।

Aditya Mishra
Published on: 14 Dec 2019 2:18 PM IST
इस खास स्टीमर में बैठकर पीएम मोदी करेंगे गंगा की अविरलता का परीक्षण
X

कानपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए वाराणसी से स्पेशल स्टीमर (बजरा) को मंगाया गया है। इस स्टीमर को काशी के गोलू मांझी चलांएगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बजरा में बैठकर गंगा की अविरलता को परखेगें।

बजरा को खास तौर पर प्रधानमंत्री के तैयार किया गया है। स्टीमर को चलाने वाले गोलू मांझी भी बात से गदगद है कि प्रधानमंत्री के साथ गंगा की गोद में 45 मिनट तक रहने का मौका मिलेगा। ये 45 मिनट उनकी जिंदगी के सबसे खास पल होगें।

ये भी पढ़ें...गुजरात दंगाः नानावती-मेहता रिपोर्ट-2 ने PM नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दिया

कानपुर पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेशनल गंगा काउंसिल की बैठक में हिस्सा लेने के लिए कानपुर पहुंचे है। गंगा कांउसिल की बैठक समाप्त होने के बाद अटलघाट का निरीक्षण करेंगे।

इसके साथ ही गंगा बैराज से बजरा की सहायता से सीसामऊ नाले का निरीक्षण करेगें। सीसामऊ नाले को सेल्फी पॉइंट बनाया गया है। संभवता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सीसामऊ नाले के सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेगें। इस सेल्फी में राज्यपाल आंनदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री हो सकते है।

ये भी पढ़ें...NRC बिल: मौलाना यासूब अब्बास बोले शक के दायरे में आते हैं मोदी जी

अशोक साहनी इस बजरा को कंट्रोल करेंगे

वाराणसी के रहने वाले अशोक साहनी पूरी तरह से इस बजरा को कंट्रोल करेंगे। उनका साथ गोलू मांझा देगें। बजरा चारो तरफ से कर्वड है , इसके अंदर बैठने के सोफे है। ये स्टीमर पूरी तरह से हाईटेक है। स्टेरिंग के माध्यम से इसे हैंडल किया जाता है। बजरा में 20 हार्सपावर का इंजल लगा है। इसे खास तौर पर प्रधानमंत्री के लिए तैयार किया गया है।

यह स्टीमर पानी में अन्य स्टीमरों से ज्यादा सुरक्षित है। इस स्टीमर को ताकत तब मिलती है जब नदी के तल से लगभग 15 फिट पानी हो। इसके लिए शुक्रवार की शाम को 17733 क्यूसिक पानी छोड़ा गया है। ताकि नौका विहार के दौरान पानी की किसी तरह की दिक्कत नहीं हो।

ये भी पढ़ें...समृद्ध और प्रगतिशील भारत का निर्माण नरेंद्र मोदी का मुख्य एजेंडा

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story