×

Hardoi News: लापरवाही के चलते गई तीन वर्षीय मासूम की जान, तालाब में उतराता दिखा शव, परिजनों में मचा कोहराम

Hardoi News: लापरवाही के चलते गई तीन वर्षीय मासूम की जान, तालाब में उतराता दिखा शव, परिजनों में मचा कोहराम

Pulkit Sharma
Published on: 18 July 2023 6:11 PM IST
Hardoi News: लापरवाही के चलते गई तीन वर्षीय मासूम की जान, तालाब में उतराता दिखा शव, परिजनों में मचा कोहराम
X
Dead Body of Three Year Old Found Landing in Pond, Hardoi

Hardoi News: हरदोई में एक बार फिर पानी में डूबने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। पिता की लापरवाही के चलते मासूम की मौत हुई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आएदिन हो रहे हादसों से मचा हड़कंप

हरदोई जनपद में नदी, नहर, तालाब में डूबकर मरने वालों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। कुछ ही दिन पूर्व भैंस चराने गए युवक की तालाब में डूबकर मौत हो गई थी। उससे कुछ दिन पूर्व तालाब में नहाने गई बच्चियों की मौत हुई थी। हरदोई जनपद में लगातार तालाब में डूब कर हो रही मौतों से हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल, इन दिनों बारिश के चलते नदी, नहर, तालाब उफान पर हैं। जिससे उनकी गहराइयों का अंदाजा लोग नहीं लगा पा रहे हैं और अपनी जान गवां बैठ रहे हैं।

खेत में अपने पिता के साथ गई थी मासूम बच्ची

ताजा मामला हरियावा थाना क्षेत्र के सधीनावा का है। जहां सर्वेश कुमार गांव के बाहर अपने खेत में खीरा लगा रहे थे। सर्वेश के साथ उनकी तीन वर्षीय पुत्री सौम्या भी आई थी। सर्वेश खीरा लगाने में व्यस्त थे कि इसी दौरान उनकी पुत्र सौम्या खेलते-खेलते बरसात के गड्ढे में गिर गई, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई। खेत में खीरा लगा रहे पिता ने भी इस बाबत ध्यान नहीं दिया। काफी देर बाद जब पिता को बच्ची नहीं दिखी तो उसने अपने पुत्री को खोजना शुरू किया। काफी खोजबीन के बाद

पुत्री के शव को खेत के पास बने गड्ढे में उतराता दिखाई दिया। तीन वर्षीय पुत्री सौम्या की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सौम्या का शव देख परिजनों के आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे हरियावा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता ने मृतक बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी या फिर परिजन अगर तहरीर देते हैं तो मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई प्रचलित होगी।



Pulkit Sharma

Pulkit Sharma

Next Story