×

Hardoi News: ट्रैक पर पानी घटा तो बहाल हुई ट्रेनें, इन गाड़ियों से फिर की जा सकेगी यात्रा

Hardoi News: बारिश का प्रकोप थमने के बाद नदियों के जलस्तर में भी कमी दर्ज की गई है। बीते तीन दिनों से उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश तक में बारिश नहीं हुई है।

Pulkit Sharma
Published on: 18 July 2023 4:46 PM IST
Hardoi News: ट्रैक पर पानी घटा तो बहाल हुई ट्रेनें, इन गाड़ियों से फिर की जा सकेगी यात्रा
X

Hardoi News: बारिश का प्रकोप थमने के बाद नदियों के जलस्तर में भी कमी दर्ज की गई है। बीते तीन दिनों से उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश तक में बारिश नहीं हुई है। इससे पूर्व लगातार हुई बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया था। सड़क से लेकर रेल मार्ग तक भारी बारिश के चलते प्रभावित हो गए थे। हरदोई से होकर जाने वाली लगभग आधा दर्जन ट्रेनें बारिश के चलते प्रभावित थीं। जिनका अब संचालन सामान्य कर दिया गया है।

कई ट्रेने हुईं थी निरस्त और शॉर्ट टर्मिनेट

ट्रेनों के प्रभावित होने व घंटों की देरी से संचालित होने के चलते रेल यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। एक घंटे का सफर तय करने में रेल यात्रियों को तीन घंटे लग रहे थे। उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद, बिजनौर समेत उत्तराखंड के लक्सर रेलवे स्टेशन पर जलभराव व हरिद्वार रेलवे स्टेशन के आगे हुए भूस्खलन ने ट्रेनों को ख़ासा प्रभावित किया था। अंबाला में रेल ट्रैक पर बह रहे पानी का ट्रेनों पर असर पड़ा। रेल प्रशासन द्वारा प्रतिदिन ट्रेनों को निरस्त व शॉट टर्मिनेट करने के निर्देश जारी किए जा रहे थे। लगातार ट्रेनों के निरस्त होने से रेल प्रशासन के साथ रेल यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। जिसके चलते रेल प्रशासन ने हरिद्वार, योगनगरी ऋषिकेश, देहरादून जाने वाली ट्रेनों को तीन दिन तक निरस्त व शॉट टर्मिनेट करने के निर्देश जारी किए थे।

ये ट्रेनें हुईं बहाल, यात्रियों को मिली राहत

रेल प्रशासन द्वारा भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हुए रेल ट्रैक को दुरुस्त कर ट्रेनों का संचालन पुनः बहाल कर दिया है। रेल प्रशासन द्वारा हरदोई से होकर जाने वाली 15119 अप बनारस देहरादून जनता एक्सप्रेस व डाउन में 15120 देहरादून बनारस जनता एक्सप्रेस का संचालन पुनः बहाल कर दिया है। 15001 अप मुजफ्फरनगर से देहरादून राप्ति गंगा एक्सप्रेस का भी संचालन बहाल कर दिया है। 14229 प्रयागराज संगम से योग नगरी ऋषिकेश जाने वाली प्रयागराज संगम योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस डाउन में 14230 योग नगरी ऋषिकेश प्रयागराज संगम एक्सप्रेस का संचालन बहाल कर दिया है। रेल प्रशासन द्वारा हावड़ा से चलकर योग नगरी ऋषिकेश जाने वाली 13009 दून एक्सप्रेस को हावड़ा से बरेली तक संचालित किया जा रहा था। यह ट्रेन बरेली से योग नगरी ऋषिकेश के मध्य निरस्त चल रही थी, जिसको पुनः बहाल करते हुए अब हावड़ा से योग नगरी ऋषिकेश तक संचालित किया जा रहा है। डाउन में 13010 योग नगरी ऋषिकेश से हावड़ा दून एक्सप्रेस बरेली के स्थान पर योग नगरी ऋषिकेश से अपने निर्धारित समय से हावड़ा के लिए संचालित होगी। हरिद्वार व योग नगरी ऋषिकेश जाने वाली ट्रेनों के संचालन बहाल होने से सावन माह में कांवर लेकर जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी राहत मिली है।



Pulkit Sharma

Pulkit Sharma

Next Story