TRENDING TAGS :
Up Nikay Chunav 2023: रायबरेली नगर निकाय चुनाव की तिथियों का ऐलान, प्रशासन ने कसी कमर, 11 ज़ोन व 24 सेक्टर बनाये गए
Up Nikay Chunav 2023: रायबरेली जिले में रविवार को नगर निकाय चुनाव 2023 की तिथियों का ऐलान हो गया। तीन लाख 19 हजार 617 वोटर चार मई को अपने मुखिया का चुनाव करेंगे। मतगणना 13 मई को होगी।
Raebareli News: जिले में रविवार को नगर निकाय चुनाव 2023 की तिथियों का ऐलान हो गया। तीन लाख 19 हजार 617 वोटर चार मई को अपने मुखिया का चुनाव करेंगे। मतगणना 13 मई को होगी। वोटिंग के लिए 104 मतदान केंद्रों में 362 बूथ बनाए जाएंगे। निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां और तेज कर दी गई हैं। साथ ही शहर में पुलिस-प्रशासन की टीमें विभिन्न प्रत्याशियों की ओर से लगवाई गई होर्डिंग व झंडे-बैनर हटवा दिए। इसके अलावा नगर पंचायतों में भी होर्डिग व झंडे बैनर हटवाए गए।
वहीं अधिसूचना जारी होते ही राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं। वैसे तो किसी भी पार्टी की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि अधिसूचना जारी होने के बाद अब जल्द प्रत्याशियों की घोषणा हो जाएगी। हर संभावित प्रत्याशी टिकट पाने के लिए जुगाड़ लगा रहे हैं। नगर पालिका के अलावा नौ नगर पंचायतों में प्रत्याशियों की लंबी लाइन दिख रही है। ऐसे में चुनावी घमासान का शाोर ज्यादा देखने को मिलने की उम्मीद है। अधिसूचना जारी होने के बाद पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी भी तैयारियां फिटफाट बनाने में जुट गए हैं।
नगर निकायों में महिला और पुरुष वोटर
नगर निकाय पुरुष वोटर महिला वोटर
नगर पंचायत ऊंचाहार पुरुष 5649 महिला 5686
नगर पंचायत सलोन पुरुष 11913 महिला 11931
नगर पंचायत लालगंज पुरुष 10604 महिला 10622
नगर पंचायत परशदेपुर पुरुष 6721 महिला 6595
नगर पंचायत बछरावां पुरुष 5283 महिला 5229
नगर पंचायत नसीराबाद पुरुष 4896 महिला 4869
नगर पंचायत डलमऊ पुरुष 4296 महिला 3757
नगर पंचायत शिवगढ़ पुरुष 7995 महिला 7548
नगर पंचायत महराजगंज पुरुष 3662 महिला 3571
नगर पालिका रायबरेली पुरुष 102944 महिला 95846
कुल पुरुष 163963 महिला 155654
निकाय चुनाव कार्यक्रम पर एक नजर
जिला मजिस्ट्रेट-जिला निर्वाचन अधिकारी से अधिसूचना निर्गत होगी -10 अप्रैल
नामांकन पत्रों की बिक्री व नामांकन पत्र जमा होंगे -11 अप्रैल
नामांकन पत्र जमा करने का अंतिम दिन 17 अप्रैल
नामांकन पत्रों की जांच 18 अप्रैल
नामांकन पत्रों की वापसी 20 अप्रैल
प्रतीक चिन्ह आवंटन 21 अप्रैल
मतदान 4 मई
मतगणना 13 मई
11 जोन और 24 सेक्टर होंगे
डीएम माला श्रीवास्तव ने बताया कि एक नगर पालिका और नौ नगर पंचायतों में सकुशल नगर निकाय चुनाव कराने के लिए 11 जोन और 24 सेक्टर बनाए गए हैं। जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की निगरानी में सकुशल तरीके से चुनाव कराया जाएगा। जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है।
नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जिले में 10 अप्रैल को जारी होगी। चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कराई जा रही हैं। एक नगर पालिका और नौ नगर पंचायतों में चार मई को मतदान, जबकि 13 मई को मतगणना होगी
सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम
एडिशनल पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम आते हैं चुनाव में सभी 6 क्षेत्राधिकारी 12 थानाध्यक्ष 20 इंस्पेक्टर और 200 कांस्टेबल लगाए गए हैं इसके अलावा किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पीएसी बल भी तैनात किया गया है संवेदनशील बूथों पर नजर रखी जा रही है किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर आने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।