×

सबसे लंबा बजट भाषण देने वाली वित्त मंत्री बनी निर्मला सीतारमण

वर्ष 2019-20 का आम बजट पेश करने के बाद बजट पेश करने वाली देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्तमंत्री बन चुकीं निर्मला सीतारमण एक और रिकार्ड बना दिया। मोदी सरकार-2 की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहली फरवरी को अपना दूसरा आम बजट पेश करते हुए सबसे लंबा बजट भाषण दिया।

Shreya
Published on: 1 Feb 2020 2:58 PM IST
सबसे लंबा बजट भाषण देने वाली वित्त मंत्री बनी निर्मला सीतारमण
X

मनीष श्रीवास्तव

लखनऊ: वर्ष 2019-20 का आम बजट पेश करने के बाद बजट पेश करने वाली देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्तमंत्री बन चुकीं निर्मला सीतारमण एक और रिकार्ड बना दिया। मोदी सरकार-2 की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहली फरवरी को अपना दूसरा आम बजट पेश करते हुए सबसे लंबा बजट भाषण दिया। उन्होंने करीब ढ़ाई घंटे तक बजट भाषण देकर, बजट पेश करने में सबसे अधिक समय लेने का जसवंत सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में वित्त मंत्री जसवंत सिंह ने साल 2003 में बजट पेश करने में दो घंटे 13 मिनट का समय लिया था।

यह भी पढ़ें: स्मृति ईरानी को पसंद है अमेठी की ये मिठाई, जानें क्या है इसका राज

इससे पहले ये वित्त मंत्री दे चुके हैं लंबे भाषण

बजट भाषण में शामिल शब्दों के हिसाब से देखे तो वर्ष 1991 में तत्कालीन वित्त मंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सबसे लंबा बजट भाषण दिया था। इस भाषण में 18,177 शब्द थे। इसी साल भारत ने उदारीकरण, निजीकरण और वैश्वीकरण का रास्ता चुना था। जबकि इसके बाद लम्बे बजट भाषण के नजरिए पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली रहे। अरुण जेटली के नाम दूसरा, तीसरा और चैथा सबसे बड़ा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड है। उन्होंने वर्ष 2014, 2017 और 2016 में यह रिकॉर्ड कायम किया था।

यह भी पढ़ें: LIC खाताधारकों को तगड़ा झटका, बजट में सरकार ने किया ऐ ऐलान

हिरुभाई एम पटेल ने दिया था सबसे छोटा बजट

सबसे छोटे बजट भाषण की बात करे तो वर्ष 1997 में मोरारजी देसाई सरकार में वित्त मंत्री हिरुभाई एम पटेल ने साल सबसे छोटा बजट भाषण पेश किया था। यह भाषण महज 800 शब्दों का था। सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकार्ड मोरारजी देसाई के नाम है। बतौर वित्त मंत्री मोरारजी देसाई ने कुल 10 आम बजट पेश किए हैं। देसाई के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेत पी. चिदंबरम भी बजट पेश करने के मामले में ज्यादा पीछे नहीं है। बतौर वित्त मंत्री चिदंबरम अपने चार कार्यकालों में नौ बार बजट पेश कर चुके हैं।

बजट पेश करने वाली पहली महिला पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थी। उन्होंने 1970-71 में बजट पेश किया था हालांकि बजट पेश करते समय वह प्रधानमंत्री के पद पर भी आसीन थी। इंदिरा गांधी के अलावा जवाहर लाल नेहरू और राजीव गांधी भी बतौर प्रधानमंत्री बजट पेश कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: रसूखदारों का जानलेवा शौक: बिगड़ैल हाथी ने महावत को पटक पटक कर मार डाला

Shreya

Shreya

Next Story