TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गजब अब लखनऊ में इन डीलक्स कमरों में वीआईपी नहीं, रहेंगे कोरोना मरीज

राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कोरोना मरीजों की देख-रेख कर रहे डॉक्टर तथा मेडिकल एवं पैरा मेडिकल स्टाफ को क्वांरिन्टाइन करने के लिए राजधानी लखनऊ स्थित होटल हयात, होटल फेयरफील्ड मैरियट, होटल पिकैडिली और होटल लेमन ट्री को अभिगहित किया गया है।

राम केवी
Published on: 30 March 2020 1:15 PM IST
गजब अब लखनऊ में इन डीलक्स कमरों में वीआईपी नहीं, रहेंगे कोरोना मरीज
X

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कोरोना मरीजों की देख-रेख कर रहे डॉक्टर तथा मेडिकल एवं पैरा मेडिकल स्टाफ को क्वांरिन्टाइन करने के लिए राजधानी लखनऊ स्थित होटल हयात, होटल फेयरफील्ड मैरियट, होटल पिकैडिली और होटल लेमन ट्री को अभिगहित किया गया है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों को क्वांरिन्टाइन करने के लिए अवध षिल्प ग्राम और इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान को भी मय फर्नीचर व स्टाफ के अधिग्रहित किया गया है।

इस संबंध में लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान तथा एसजीपीजीआई के अनुरोध पर आदेश देते हुए कहा है कि कोरोना महामारी छूआछूत के संक्रमण से फैल रही है तथा रोकथाम के लिए अपनाये जा रहे अन्तर्राष्ट्रीय मानकों में यह भी सम्मिलित है कि मरीजों की देख-रेख कर रहे डॉक्टर तथा मेडिकल एवं पैरा मेडिकल स्टाफ को भी क्वांरिन्टाइन किया जाए। इस सम्बन्ध में क्वांरिन्टाइन करने के लिए आवासीय परिसर की आवश्यकता है।

इसे भी पढ़ें

खा जाएगा कोरोना को: ऐसे मरेगा वायरस, बच सकती हैं लाखों की जान

अतः शहरी क्षेत्र में उपयुक्त आवासीय परिसर अभिहीत किया जाना आवश्यक है। अभिहित किये जाने की दशा में वास्तविक प्रयोग किये गये प्रति कक्ष की दर से भुगतान किये जाने के लिए दर कर निर्धारित किया जाना भी आवश्यक है। लखनऊ में स्थित होटल्स में पलोटिंग दर प्रचलित है, जिसमें इस समय प्रचलित दरों के आधार पर कक्ष के किराये का निर्धारण किया जाता है। परन्तु बीती 25 मार्च से नेशनल लॉक डाउन घोषित होने के कारण इस समय बुकिंग नहीं हो रही है अतः प्रचलित दर लागू नहीं है।

ये जगह बदल दी गईं अस्थाई अस्पतालों में

वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश राज्य सम्पत्ति विभाग द्वारा शासकीय कार्य के लिए आवासन की दर से आधार पर लखनऊ नगर में स्थित उपयुक्त होटल्स को अभिहित किये जाने का निर्णय लिया गया है।

इसे भी पढ़ें

इनसे सीखे: पैसा न सुविधा, फिर भी ऐसे पाया ‘कोरोना’ पर काबू

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने अपर आवास आयुक्त, उप्र. आवास एवं विकास परिषद, लखनऊ को आदेश दिया है कि शहीदपथ स्थित अवध शिल्प ग्राम को फर्नीचर व मानव संसाधन सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ को हस्तगत करने तथा सचिव लखनऊ विकास प्राधिकरण को गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान को फर्नीचर, साज-सज्जा व स्टाफ सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ को हस्तगत कराने का आदेश दिया है।



\
राम केवी

राम केवी

Next Story