TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इनसे सीखे: पैसा न सुविधा, फिर भी ऐसे पाया 'कोरोना' पर काबू

कोरोना से पूरी दुनिया त्रस्त है। ये महामारी चीन से 10 हजार किलोमीटर दूर अमीर यूरोपीय देशों को निशाना बना रही है लेकिन हैरत की बात है कि चीन के पड़ोसी वियतनाम में इस बीमारी का कोई खास असर नहीं है।

Aditya Mishra
Published on: 30 March 2020 12:51 PM IST
इनसे सीखे: पैसा न सुविधा, फिर भी ऐसे पाया कोरोना पर काबू
X

होची मिन्ह सिटी: कोरोना से पूरी दुनिया त्रस्त है। ये महामारी चीन से 10 हजार किलोमीटर दूर अमीर यूरोपीय देशों को निशाना बना रही है लेकिन हैरत की बात है कि चीन के पड़ोसी वियतनाम में इस बीमारी का कोई खास असर नहीं है।

वियतनाम के साथ चीन की 1100 लंबी सीमा है। वियतनाम एक सघन आबादी वाला देश है। 9 करोड़ 60 लाख की आबादी वाले इस देश में जनसंख्या घनत्व 304 प्रति किलोमीटर है। एक अंदाज के लिए बता दें कि भारत में आबादी का दबाव 464 व्यक्ति प्रति किलोमीटर है।

बहरहाल, वियतनाम कोई अमीर देश नहीं है सो यहाँ की स्वास्थ्य सेवाएँ काफी कमजोर हैं। लेकिन सब कमजोरियों के बावजूद

वियतनाम कोरोना को कड़ी टक्कर दिये हुये है। यहाँ कोरोना का पहला केस 24 जनवरी को पाया गया और 29 मार्च तक कुल केस 188 थे। किसी की मौत नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें...हर 15 मिनट में रुक-रुक कर पानी पीने से खत्म हो जाता है ‘कोरोना’ का वायरस

वियतनाम कोरोना वायरस से लड़ाई में अब तक सफल

इन नंबरों को देखने के बाद भी एक बात तो बिल्कुल साफ है कि वियतनाम कोरोना वायरस से लड़ाई में अब तक सफल रहा है।

जनवरी के आखिर में नए साल के जश्न के दौरान ही वियतनाम की सरकार ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग छेड़ने का एलान कर दिया जबकि उस वक्त तक कोरोना का संक्रमण केवल चीन में ही था।

वियतनाम के प्रधानमंत्री शुआन फुक ने वियतनाम की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी की एक बैठक के दौरान कहा था कि कोरोना वायरस के देश तक पहुंचने में देर नहीं होगी।

फुक ने कहा, “महामारी से जंग का मतलब है, दुश्मन से जंग।” जंग के संदर्भ में बता दें कि वियतनाम ने अमेरिका के साथ 1955 से 1975 तक यानी 19 साल जंग की थी और विजय हासिल करके दिखा दिया था।

कोरोना के प्रकोप के बीच बिहार में फिर शुरू हुआ चमकी बुखार, एक की हुई मौत

कोरोना से जंग

कोरोना से जंग हालांकि सरकारी पैसे और स्वास्थ्य सेवाओं के दम पर लड़ी जानी थी और दोनों ही चीजों में वियतनाम की हालत अच्छी नहीं थी। वियतनाम के पास दक्षिण कोरिया की तरह बड़े पैमाने पर लोगों का परीक्षण करने की क्षमता नहीं है।

देश का स्वास्थ्य तंत्र सीमित है। हो ची मिन्ह शहर के मेयर एन्गुएन थान्ह फोंग ने बताया कि 80 लाख लोगों की आबादी वाले शहर के अस्पतालों में महज 900 इंटेंसिव केयर बेड हैं। शहर में अगर महामारी फैली तो उसे संभालना मुश्किल होगा।

कठोर नीति

कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए वियतनाम ने क्वारंटीन की कठोर नीति बनाई और हर उस शख्स को अलग थलग करना शुरू किया जो वायरस के संपर्क में आया हो।

यह उपाय तभी लागू कर दिए गए जब चीन में महामारी पूरी तरह से नहीं फैली थी। चीन में महामारी को फैलने से रोकने के लिए पूरे वुहान की तालाबंदी का आखिरी उपाय इस्तेमाल करना पड़ा।

उदाहरण के लिए 12 फरवरी को वियतनाम ने हनोई के पास एक पूरे टाउन को तीन हफ्ते के लिए क्वारंटीन कर दिया। इस वक्त तक पूरे देश में कोविड 19 के महज 10 मामलों की पुष्टि हुई थी।

अधिकारियों ने व्यापक तौर पर बड़ी सतर्कता से ऐसे सभी लोगों की सूची बनाई जिनके वायरस के संपर्क में आने की आशंका हो।

जर्मनी जैसे पश्चिमी देशों ने सिर्फ उन लोगों की सूची बनाई है जो या तो संक्रमित हैं या फिर सीधे संक्रमित लोगों के संपर्क में हैं। वियतनाम ने दूसरे, तीसरे, और चौथे स्तर पर भी संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों का नाम दर्ज किया।

इन सारे लोगों पर अपनी गतिविधियां और संपर्क को बंद करने की पाबंदी लगाई गई।

इसके अलावा बहुत शुरूआत से जोखिम वाले इलाके से आने वाले लोगों को 14 दिन के क्वारंटीन में डाला गया। फरवरी की शुरुआत से ही सारे स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए।

दुनिया भर में कोरोना की तेज हुई रफ़्तार, हर दिन बढ़ रही है एक लाख मरीजों की संख्या

पूरे वियनाम की निगरानी

कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए दवाओं और तकनीक पर निर्भर करने की बजाय वियतनाम ने देश के सुदृढ़ सुरक्षा तंत्र को बड़े पैमाने पर लोगों की निगरानी में तैनात कर दिया।

इसमें देश की सेना ने भी मदद की जो यहां आमतौर पर सम्मान की नजरों से देखी जाती है। यहां सुरक्षा अधिकारी या फिर कम्युनिस्ट पार्टी के जासूस हर गली चौराहे पर और हर गांव में मौजूद रहते हैं।

इसके बाद सेना ने भी अपने जवानों और साजो सामान को कोरोना वायरस से जंग में उतार दिया। इस मजबूत निगरानी के दम पर वियतनाम ने किसी भी नागरिक को अपने तंत्र और नियमों के दायरे के बाहर जाने से रोक दिया।

नियमों का उल्लंघन करने पर किया जा रहा अपमानित

हालांकि इसका बुरा पक्ष यह है कि जो लोग कोरोना के शिकार हुए उन्हें उनके समुदाय और सोशल मीडिया ने पूरी तरह बाहर कर दिया गया। एक महिला का मामला सामने आया है जो यूरोप की यात्रा करने के बाद हनोई वायरस के साथ पहुंची थी।

नियमों का उल्लंघन करने के लिए सोशल मीडिया पर उसे बहुत अपमानित किया गया। यह एक अलग मामला भी था क्योंकि उसके वापस आने से पहले वियतनाम में कोरोना के 16 मामले हुए थे और वो सब ठीक हो चुके थे।

उस महिला को वियतनाम में दोबारा वायरस पहुंचाने का जिम्मेदार माना जाता है। इस तरह अपमानित किए जाने के बाद लोगों पर यह दबाव बढ़ गया है कि हर हाल में प्रशासन के

नियमों का पालन करें।

अगले दो सप्ताह में कोरोना से मरने वालों की बढ़ सकती है संख्याः ट्रंप

जंग का नारा

वियतनाम कोरोना से लड़ाई को एक तरह की जंग का नाम दे रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि, “हर कारोबार, हर नागरिक, हर घर को महामारी से लड़ने के लिए दुर्ग बनना होगा।”

इस नारे ने हर नागरिक को इस लड़ाई से जोड़ दिया है और वह इसके खिलाफ एक साथ खड़े होकर कठिन दौर से लड़ने की क्षमता पर सम्मान का अनुभव कर रहे हैं।

सरकार नियंत्रित मीडिया ने भी सूचना देने का एक बड़ा अभियान चलाया है। स्वास्थ्य मंत्रालय का एक प्रायोजित गीत यूट्यूब पर वायरल हो रहा है, इसमें अच्छे से हाथ धोने के बारे में बताया गया है।

नियमों का पालन

सोशल मीडिया का मूड और वियतनामी लोगों से बात करने पर यही पता चल रहा है कि देश के ज्यादातर लोग सरकार के उपायों से सहमत हैं। उन्हें इस बात पर गर्व है कि वियतनाम इस संकट का सामना तुलनात्मक रूप से बढ़िया तरीके से कर रहा है।

देश में कोरोना वायरस की जंग के सबसे बड़े योद्धा उप प्रधानमंत्री वु दुक दाम को फेसबुक पर “राष्ट्रीय नायक” कहा जा रहा है।

लोग मीडिया पर कठोर नियंत्रण को भी स्वीकार कर रहे हैं। यहां तक कि कम पीड़ित होने के बावजूद अर्थव्यवस्था पर इसकी वजह से जो बोझ पड़ रहा है। उसे भी लोग स्वीकार कर रहे हैं।

2020 के पहले दो महीने में 3000 कारोबार बंद

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 2020 के पहले दो महीने में 3000 कारोबार बंद हो गए। विन ग्रुप जैसे बड़े कारोबारी समूहों ने दर्जनों होटल और रिसॉर्ट बंद कर दिए हैं क्योंकि सैलानी नहीं आ रहे हैं और कर्मचारियों को वेतन देना भारी पड़ रहा है।

बोझ को कम करने के लिए वियतनाम की सरकार ने 1.1 अरब अमेरिकी डॉलर का फंड मुहैया कराया है ताकि अर्थव्यवस्था में धन का प्रवाह बना रहे।

हालांकि वित्त विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस संकट के कारण कर राजस्व बहुत ज्यादा घट जाएगा. सरकार स्वैच्छिक दान के लिए भी अपील कर रही है और लोग दे भी रहे हैं क्योंकि वे कोरोना वायरस के संकट की इस घड़ी में सरकार पर भरोसा कर रहे हैं।

दुनिया भर में कोरोना की तेज हुई रफ़्तार, हर दिन बढ़ रही है एक लाख मरीजों की संख्या



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story