×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

छह हजार से ज्यादा को मिलेगा रोजगार, होगा भारी निवेश

प्रदेश में औद्योगिकरण को बढ़ावा देने के लिए नोएडा प्राधिकरण द्वारा औद्योगिक भूखंड योजना के तहत दो चरणों में ड्रा किए गए। इसमें चार हजार वर्ग मीटर से अधिक व 2० हजार वर्ग मीटर से कम क्षेत्रफल वाले 19 भूखंड के लिए आवेदकों को शामिल किया गया है।

Newstrack
Published on: 21 July 2020 6:27 PM IST
छह हजार से ज्यादा को मिलेगा रोजगार, होगा भारी निवेश
X

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण की ओर से बड़े पैमाने पर दो चरणों में औद्योगिक भूखंड योजना का ड्रा आयोजित किया गया। औद्योगिक भूखंडों के आवंटन से प्राधिकरण को 93.34 करोड़ का राजस्व, 344.62 करोड़ का निवेश व 6236 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।

चीन की पीपुल्सलिबरेशन आर्मी की विभिन्न देशों की आर्थिक घेराबंदी

प्राधिकरण को 169.34 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त

प्रदेश में औद्योगिकरण को बढ़ावा देने के लिए नोएडा प्राधिकरण द्वारा औद्योगिक भूखंड योजना के तहत दो चरणों में ड्रा किए गए। इसमें चार हजार वर्ग मीटर से अधिक व 2० हजार वर्ग मीटर से कम क्षेत्रफल वाले 19 भूखंड के लिए आवेदकों को शामिल किया गया है। इस ड्रा में 251 आवेदक शामिल हुए। जिसमे 13 जनरल श्रेणी व 6 विस्तार के भूखंड थे। योजना के तहत कुल 1 लाख 549.13 वर्गमीटर भूमि का आवंटित की गई। इस चरण के ड्रा में प्राधिकरण को 169.34 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त होगा।

भू-आवंटन से 3०7.71 करोड़ रुपए का निवेश होगा

भू-आवंटन से 3०7.71 करोड़ रुपए का निवेश होगा इससे 551० रोजगार प्राप्त होंगे। जबकि दूसरा चरण का ड्रा 451 वर्ग मीटर से एक हजार वर्ग मीटर के 12 औद्योगिक भूखंड शामिल है। जिसके लिए 568 आवेदक थे स्कीनिक के बाद कुल 251 लोगों के बीच ड्रा हुआ। इससे प्राधिकरण को 24 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त होगा साथ ही 36.91 करोड़ रुपए का निवेश और 726 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।

दिल्ली का बजा डंकाः राजा बेटा हुए केजरी, हो रही वाह वाह

भूखंडो पर लगेंगी यूनीट

रेडीमेड गारर्मेंटस, प्रिंट एंड पैकेजिंग, स्टील फैब्रीकेश, प्लास्टिक प्रोडेक्टस, फूड प्रोसेसिंग, इलेक्ट्रानिक्स आइटमस की यूनीटों को लगाया जाएगा।

451 से 2० हजार वर्गमीटर से कम भूखंड के सफल आवंटी

एसआरएस क्रियेशन, डीपी गर्ग एक्सपोर्टस प्रा. लि., जैन ब्रदर्स लेमिनियर्स प्रा. लि., प्राइम बिल्डवेल प्रा.लि. को विस्तारित श्रेणी में भूखंड का आवंटन किया गया। इसके अलावा रविदर कुमार, अनमोल तिवारी, ईशा गुप्ता, मोहित अग्रवाल, संदीप बग्गा, अगम मेटल फैब्रीकेशन प्रा.लि., सुरेंद्र कुमार नारंग, बीसी फैशन एलएलपी को सामान्य श्रेणी में भूखंड आवंटन किया गया।

बुद्ध सर्किट पथः क्यों भारत छोड़ थाईलैंड जा रहे, बौद्ध देशों के सैलानी

4००० वर्गमीटर से बड़े भूखंडों में सफल आवंटी

यूनाइटेड मेटलिक प्रालि. , प्रेसटियर सिस्टम एलएलपी , पिग टेलिमेटिक प्रा.लि., वाइटेक्स मेटल प्रा.लि., प्राइट्स लेदर आर्ट प्रा. लि. को विस्तारित भूखंडित आवंटित हुए। वहीं, ट्रयूटॉन प्रिंट सिस्टम प्रा.लि., दिव्यांश प्रोजेक्ट इंडिया एलएलपी, ट्रूली फूड एलएलपी, सूरी प्रोफाइल्स प्रा.लि., एक्सओर टेक्नलॉजीस एलएलपी, ओंकार नाथ अग्रवाल, गौतमबुद्ध मैनेजमेंट इंस्टीयूट प्रा.लि., कृष्णा गोपाल महेश्वरी, किरण कुमार मेहरा, गो कांस्टेक प्रा. लि., खुशबू गुप्ता, आर रूकमनी .फेब टेक्स प्रा. लि., आर्यन एप्रैल प्रा.लि को सामान्य श्रेणी में भूखंड आवंटित हुए है।

रिपोर्टर- दीपांकर जैन, नोएडा

अशुभ मुहूर्तः काशी के साधु-संत की आवाज, राम मंदिर भूमि पूूजन पर विवाद



\
Newstrack

Newstrack

Next Story