TRENDING TAGS :
भारत में भी आ गई कोरोना की दवाः ये कंपनी बनाएगी, मिल गई इजाजत
DM ने बताया कि देश में सर्वाधिक कम मृत्यूदर जनपद की 0.7 प्रतिशत ही रही है। यहां करीब छह हजार से ज्यादा मरीज थे। जिसमें कोरोना से 43 लोगों की मौत हुई है।
नोएडा: कोरोना के गंभीर मरीजों को दी जाने वाली दवा रेमडेसिवर का उत्पाद नोएडा में किया जाएगा। इसके लिए नोएडा की एक कंपनी को भारत सरकार की तरफ से लाइसेंस की अनुमति दे दी गई है। इस दवा के यहां बनने से इसका फायदा पूरी पश्चिमी व पूर्वी उत्तर प्रदेश दोनों को होगा। यह जानकारी जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने दी।
नोएडा में बनेगी कोरोना की दवा- जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने बताया कि देश में सर्वाधिक कम मृत्यूदर जनपद की 0.7 प्रतिशत ही रही है। यहा करीब छह हजार से ज्यादा मरीज थे। जिसमें कोरोना से 43 लोगों की मौत हुई है। इसकी वजह यहां अस्पतालों में चिकित्सकों द्वारा लगातार लाइन ऑफ ट्रीटमेंट करके बेहतर इलाज करना है। यहां चिकित्सकों के द्वारा आक्सीजन थेरेपी मरीजों की दी जा रही है जो काफी कारगर साबित हुई है। इसके अलावा रेमडेसिवीर दवा भी मरीजों को दी जा रही है।
ये भी पढ़ें- सीएम गहलोत का एलान: हम खुद लाएंगे विश्वास प्रस्ताव, BJP ने की ये घोषणा
Noida DM
इसे साथ ही प्लाजमा थिरेपी व अन्य तरीके से इलाज भी किया जा रहा है। डीएम ने बताया कि कोरोना एंटी-वायरल मेडिसिन रेमडेसिवीर बनाने के लिए भी मंत्रालय की तरफ से लाइसेंस मिल गया है। रेमडेसिवीर मेडिसिन की मैन्युफैक्चरिंग गौतमबुद्ध नगर में शुरू हो रही है। जिले की जुबिलिएंट लाइफ साइंसेज कंपनी रेमडेसिवीर दवा का उत्पादन करेगी। जिससे कोरोना के मरीजों को काफी राहत मिलेगी।
जिले में सामने आए 55 नए मरीज
Covid-19 India
ये भी पढ़ें- वन्य प्राणी पर्षद की बैठक: CM नीतीश बोले- राज्य में इको टूरिज्म की अपार संभावनाएं
बाजार में इस दवा की कालाबाजारी कतई नहीं होने दी जाएगी। जनपद के मरीजों के अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में रेमडेसिवर दवा उपलब्ध है। इसकी खपत के अनुसार आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। उत्पान शुरू होने के साथ अन्य जनपदों में भी इसको भेजा जाएगा। वहीं गुरुवार को जनपद में 55 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।
corona viruss
ये भी पढ़ें- बलिया न्यूजः प्रसव की कीमत मंगल सूत्र बेचकर चुकाई, सरकारी अस्पताल का हाल
विगत 24 घंटे में 86 मरीज ठीक होकर घर गए। हालांकि प्रदेश में अब भी कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले में जनपद तीसरे स्थान पर बना हुआ है। अब तक 5363 मरीजों को ठीक किया जा चुका है। साथ ही 832 सक्रिय मरीज है। जिनका इलाज किया जा रहा है। नए मरीजों को एल-1 ,2 ,3 के अस्पतालों के साथ होम आइसोलेशन में रखा गया है।
रिपोर्ट- दीपांकर जैन