×

यहां आज से खुलेंगे सभी बाजारः शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अलग व्यवस्था, जानें नियम

शहरी क्षेत्रों में बाजार एकांतर के आधार पर खोले जाएंगे। व्यापारिक संगठन द्वारा बाजार में प्रत्येक दुकान की नंबरिंग करते हुए उनका विवरण तैयार किया जाएगा। जिसकी एक प्रति संगठन अपने पास सुरक्षित रखेगा जबकि दूसरी जिला प्रशासन को सौंपी जाएगी।

Shivani Awasthi
Published on: 21 May 2020 8:41 AM IST
यहां आज से खुलेंगे सभी बाजारः शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अलग व्यवस्था, जानें नियम
X

नोएडा : घंटो मंथन के बाद आखिरकार प्रशासन व व्यापारिक संगठन के बीच बाजार खोलने को लेकर सुलाह हो ही गयी। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि कन्टेनमेंट जोन के बाहर आज से सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक दुकानें खोली जाएगी। इस बीच मास्क व शारीरिक दूरी का पालन होगा। जबकि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों के लिए साप्ताहिक बंदी का दिन रविवार तय किया गया है। इसके अलावा व्यापारिक संगठन के पदाधिकारी अपने सदस्यों को आरोग्य सेतु आयुष कवच ऐप को इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करेंगे।

ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन खोली जाएगी दुकानें

दादरी, बिलासपुर, जहांगीरपुर, जेवर, दनकौर, रबूपुरा, भंगेल, छिजारसी, मामूरा नया बास, कुलेसरा, हबीबपुर, कासना, रहाबेरी, छपरौला, हल्द्वानी, तिगरी, रामपुर, एच्छर स्थित स्थानीय बाजार व अन्य समस्त ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानें कोविड-19 के तहत प्रतिदिन शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए खुलेगी।

ये भी पढ़ेंः कोरोना से जंग के लिए आई नई थ्योरी, 30 दिन तक काम और फिर 50 दिन लॉकडाउन

एक दिन छोड़कर खुलेगी शहर के बाजारों में दुकानें

शहरी क्षेत्रों में बाजार एकांतर के आधार पर खोले जाएंगे। व्यापारिक संगठन द्वारा बाजार में प्रत्येक दुकान की नंबरिंग करते हुए उनका विवरण तैयार किया जाएगा। जिसकी एक प्रति संगठन अपने पास सुरक्षित रखेगा जबकि दूसरी जिला प्रशासन को सौंपी जाएगी।

ये भी पढ़ेंः फिर पांच हजार से ज्यादा आए कोरोना केस, लेकिन रिकवरी रेट ने दी राहत

रविवार के दिन होगी बाजारों की साप्ताहिक बंदी

नंबरिंग की गई दुकानों में से पहली, तीसरी, पांचवी, सातवी एवं इन क्रम में पड़ने वाली दुकानें सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को खोली जाएगी। तथा दूसरी, चौथी, आठवीं एवं इस क्रम की दुकानें मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को खोली जाएगी।

रिपोर्टर- दिपांकर जैन

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story