TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इस जिले में जल्द खुलेगा प्लाज्मा बैंक, कोरोना मरीजों को होगा फायदा

गौतम बुद्ध नगर में अभी ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में प्लाज्मा थेरेपी से मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

Newstrack
Published on: 3 July 2020 7:59 PM IST
इस जिले में जल्द खुलेगा प्लाज्मा बैंक, कोरोना मरीजों को होगा फायदा
X

नोएडा: जनपद का पहला प्लाज्मा बैंक जल्द ही ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल में खुलने जा रहा है। इस प्लाज्मा बैंक को लेकर शारदा अस्पताल की तरफ से उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की ओर से आवश्यक अनुमति और प्रक्रिया लगभग पूरी की जा चुकी है।

कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में मिलेगी काफी सुविधा

शारदा अस्पताल में 50 यूनिट का प्लाज्मा बैंक खुल जाने से कोरोना वायरस से संक्रमित गंभीर मरीजों के इलाज में चिकित्सकों को काफी सुविधा मिलेगी। यह बैंक एक सप्ताह के भीतर अस्पताल में शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही अस्पताल में प्लाज्मा थेरेपी से उपचार भी शुरू कर दिया जाएगा। गौतम बुद्ध नगर में अभी ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में प्लाज्मा थेरेपी से मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- भूकम्प से हिली दिल्लीः बहुत तेज रहे झटके, लोग घरों से आए बाहर

कोरोना वायरस के गंभीर मरीजों के इलाज में प्लाज्मा थेरेपी काफी कारगार साबित हो रही है। जिम्स में अब तक करीब 12 से अधिक मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी से ठीक किया जा चुका है। इस दिशा में अब शारदा अस्पताल ने भी अपने कदम आगे बढ़ा दिए हैं। शारदा कोविड-19 के संक्रमण का इलाज करने के लिए लेवल-3 का अस्पताल है। यहां ज्यादातर गंभीर मरीजों को भर्ती किया जा रहा है।

बनेगा 50 यूनिट का बैंक

शारदा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो. पीके गुप्ता ने बताया अब शारदा अस्पताल में भी प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज किया जाएगा। इसकी अनुमति सरकार से मिल चुकी है। वहीं, शारदा अस्पताल में प्लाज्मा बैंक बनाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

ये भी पढ़ें- भीषण सड़क हादसा, गड्ढे में ट्रैक्टर पलटने से दो की मौत, मची चीख पुकार

वहीं शारदा अस्पताल में पहले से ब्लड बैंक की सुविधा है। इसी में 50 यूनिट का प्लाज्मा बैंक बनाया जाएगा। इसके लिए कोरोना वायरस से ठीक होकर घर जा चुके लोगों को प्लाज्मा दान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

रिपोर्ट- दीपांकर जैन



\
Newstrack

Newstrack

Next Story