TRENDING TAGS :
नोएडा के स्पाइस मॉल में लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी
राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के स्पाइस मॉल में सोमवार को भीषण आग लग गई। यह मॉल नोएडा स्टेयिम के सामने सेक्टर 25 ए में स्थित है। आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और सभी लोग सुरक्षित हैं।
नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के स्पाइस मॉल में सोमवार को भीषण आग लग गई। यह मॉल नोएडा स्टेयिम के सामने सेक्टर 25 ए में स्थित है। आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और सभी लोग सुरक्षित हैं।
यह भी पढ़ें...रोहित शर्मा और विराट कोहली के झगड़े में कूदे वीरेंद्र सहवाग, बताई पूरी सच्चाई
मिली जानकारी के मुताबिक मॉल के तृतीय तल पर बने सिनेमा हॉल में ये आग लगी है। सिनेमा हॉल में फंसे लोगों को बाहर निकाला लिया गया है।
कुछ लोगों ने कहा कि फिल्म चल रही थी, तभी शॉर्ट सर्किट से कारपेट ने आग पगड़ ली। लोगो बदहवास होकर इधर-उधर भागे। कुछ ही देर में बिल्डिंग के अंदर धुआं भर गया।
यह भी पढ़ें...तेजस एक्सप्रेस: रेल यात्रियों की बल्ले-बल्ले, लेट हुई ट्रेन तो मिलेगा रिफंड!
मॉल में आग लगने के बाद सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया। सभी दुकानदारों को भी मॉल से बाहर कर दिया गया। मॉल में किसी के फंसे होने की जानकारी नहीं है। फायर ब्रिगेड की टीमें मॉल में सर्च कर रही हैं, ताकि कोई अंदर न रह जाए। फिलहाल सभी सुरक्षित हैं।
यह भी पढ़ें...SHORT हाइट वाले लड़के अपनाएं ये ट्रिक्स, दिखेंगे TALL , हर लड़की देखकर इंप्रेस
आग लगने की वजह से पूरे मॉल में जहरीला धुआं भर गया था। इसके बाद मॉल मैनेजमेंट ने सभी लोगों और दुकानदारों को बाहर निकाला।