TRENDING TAGS :
झांसी मंडल के प्रमुख स्टेशन ग्रीन स्टेशन हेतु नामांकित, अब मिलेगा ये फायदा
मंडल द्वारा जिले के दो प्रमुख स्टेशन झांसी एवं ग्वालियर स्टेशन का नामांकन ग्रीन स्टेशन हेतु किया गया है। भारतीय रेलवे और स्टेशनों में हरित पहल के तहत...
झांसी: मंडल द्वारा जिले के दो प्रमुख स्टेशन झांसी एवं ग्वालियर स्टेशन का नामांकन ग्रीन स्टेशन हेतु किया गया है। भारतीय रेलवे और स्टेशनों में हरित पहल के तहत भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा ग्रीन स्टेशन का चयन किया जा रहा है। भारतीय रेल द्वारा स्टेशनों व रेल परिसर आदि को हरित करने हेतु कई योजनायें निरंतर तैयार की जाती हैं। इसी श्रंखला में भारतीय रेल में हरित पहल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय रेल एवं भारतीय उद्योग परिसंघ की मध्य एक एमओयू हुआ है। उक्त एमओयू के अंतर्गत ग्रीन इंडिया योजना के तेहत भारतीय रेल के स्टेशनों को ग्रीन स्टेशन / हरित स्टेशन प्रमाणन हेतु मानदंड तय किये गए हैं।
ये भी पढ़ें: लखनऊ के आदित्य और डॉ रितेश को मिली रेलवे में बड़ी जिम्मेदारी
ग्रीन स्टेशन के यह रहेंगे मानदंड
स्टेशन पर पर्याप्त यात्री सुविधाओं, जैसे की प्रॉपर वेंटिलेशन, स्टेशन पर उपलब्ध विभिन्न यात्री सुविधाओं के दिव्यांग जनों द्वारा उपयोग हेतु अनुकूल डिजाईन, कूड़ा प्रबंधन प्रणाली, ऊर्जा बचत हेतु डे-लाइट मैनेजमेंट, पैदल यात्रियों एवं गाड़ियों के आवागमन हेतु बेहतर प्रबंधन, परिसर में पार्क, बेहतर पार्किंग व्यवस्था, स्मार्ट स्टेशन, निर्माण व नवीनीकरण हेतु पर्यावरण अनुकूल उत्पादों का अधिकतम प्रयोग, स्वास्थ्य, स्वच्छता, जल तथा उर्जा दक्षता के अतिरिक्त हरित पहल आदि शामिल है। इन सुविधाओं सहित स्टेशन अनुरक्षण कार्य में वार्षिक बचत भी उक्त चयन हेतु एक अनिवार्य मानदंड है।
ये भी पढ़ें: देश का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री के रुप में नरेंद्र मोदी मिले- पीयूष गोयल
अब नहीं चलेंगी मेल व एक्सप्रेस गाड़ियां
रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि यात्रा प्रारंभ तिथि दिनांक 1 जुलाई से 12 अगस्त तक सभी नियमित मेल तथा एक्सप्रेस गाड़ियों का संचालन रद्द किया जाता है। इस अवधि के अंतर्गत बुक किये गए टिकटो का पूर्ण रिफंड किया जायेगा। वर्तमान में संचालित विशेष गाड़ियों का संचालन यथावत रहेगा।
रिपोर्ट: बी.के. कुशवाहा
ये भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी के दौरान इन बातों पर दें ध्यान, नहीं तो उम्रभर रहेगा मलाल, जानें क्यों?