×

जीएम ने धौलपुर-झांसी रेलखंड का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश

उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्षओं की टीम के साथ झाँसी मंडल का वार्षिक निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण सुबह से प्रारंभ होकर देर शाम तक चलता रहा |

Ashiki
Published on: 19 Feb 2021 10:24 PM IST
जीएम ने धौलपुर-झांसी रेलखंड का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश
X
जीएम ने धौलपुर-झांसी रेलखंड का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश

झाँसी: उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्षओं की टीम के साथ झाँसी मंडल का वार्षिक निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण सुबह से प्रारंभ होकर देर शाम तक चलता रहा | इस दौरान मंडल के धौलपुर-झाँसी रेल खंड का निरीक्षण किया गया | धौलपुर से प्रारंभ होकर निरीक्षण के दौरान निरीक्षण यान की पिछली खिड़की से ट्रैक का निरीक्षण किया गया, साथ ही मेजर कर्व, चंबल ब्रिज लेवल क्रॉसिंग, गैंग, तीन स्टेशनों (मुरैना, ग्वालियर एवं दतिया) यार्ड, टर्न ऑउट, यूएसएफडी टीम, स्पीड ट्रायल आदि का सघन निरीक्षण किया गया।

चम्बल ब्रिज का सघन निरीक्षण

सुबह धौलपुर से प्रस्थान कर महाप्रबंधक ने पिछली खिड़की से निरीक्षण करते हुए चम्बल ब्रिज पहुचे, यहाँ उतरकर उन्होंने चम्बल ब्रिज का सघन निरीक्षण किया तथा संरक्षा सम्बंधित पहलुओं की बारीकी से परख की। चम्बल ब्रिज से रवाना होकर वह मुरैना स्टेशन पहुचे जहाँ पर उन्हौने यात्री सुविधाओं को देखने के क्रम में वेटिंग रूम, रिटायरिंग रूम, सीसीटीवी सर्वर रूम, खानपान इकाइयों तथा वाटर वेंडिंग मशीन आदि का निरीक्षण किया। इसी क्रम में उन्होंने आवश्यक सुधारों से सम्बंधित निर्देश दिए| त्रिपाठी ने, मुरैना के सर्कुलेटिंग क्षेत्र का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशानिर्देश दिये । मुरैना से प्रस्थान कर त्रिपाठी ने मुरैना से ग्वालियर खंड में स्पीड ट्रायल करते हुए राइडिंग गुणवत्ता एवं अन्य संरक्षा विषय की समीक्षा की।

ये भी पढ़ें: नोएडा में बनेगी फिनटेक सिटी, जानिए क्या होगी इसकी खासियत

ग्वालियर स्टेशन के निरीक्षण के दौरान त्रिपाठी ने यांत्रिक विभाग के आधुनिक टूल्स तथा गैजेट एवं विभिन्न वर्किंग मॉडल जिनमे अलार्म चैन पुलिंग तथा LHB कोचों में संस्थापित किये जा रहे स्मोक एंड फायर डिटेक्शन डिवाइस आदि का अवलोकन किया तथा यांत्रिक विभाग के प्रयासों की सराहना की। इसके अतिरिक्त अभिनव प्रयासों जैसे व्हील चेंजिंग तथा वैगन डोर क्लोजिंग डिवाइस का भी अवलोकन किया। IRSDC द्वारा ग्वालियर स्टेशन पर कराये जा रहे पुनर्विकास के मॉडल का अवलोकन किया।

इसके पश्चात ग्वालियर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं, रनिंग रूम, क्रू लॉबी तथा पूर्व रेलवे कोलोनी का निरीक्षण करने के उपरान्त त्रिपाठी द्वारा मीडिया प्रतिनिधियों तथा विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से विभिन्न विषयों पर वार्ता की गई। महाप्रबंधक वी. के. त्रिपाठी ने ग्वालियर क्षेत्र में रेलवे द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के संबंध में सांसद ग्वालियर विवेक शेजवलकर के साथ एक संक्षिप्त बैठक की।

माइनर ब्रिज का किया निरीक्षण

ग्वालियर से प्रस्थान कर महाप्रबंधक ने सिथौली स्टेशन के निकट स्थित इन्टरलॉक्ड समपार फाटक संख्या 415, माइनर ब्रिज किमी संख्या 1210/3, गेंग तथा कर्व आदि का निरीक्षण किया। इसके उपरांत महाप्रबंधक ने दतिया स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा लिया गया तथा अन्य व्यवस्थाओं का सघन निरीक्षण किया एवं उचित दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही त्रिपाठी द्वारा तीसरी लाइन तथा बन रहे नए स्टेशन बिल्डिंग के कार्य को देखा। दतिया स्टेशन पर उन्होंने सुरेश राजे विधायक डबरा से मुलाक़ात की। दतिया स्टेशन से प्रस्थान कर दतिया – झाँसी के मध्य स्थित गेट संख्या 371 का निरीक्षण करते हुए त्रिपाठी झाँसी स्टेशन पहुचे।

नए नियंत्रण कार्यालय का किया शिलान्यास

झाँसी स्टेशन पहुचकर उन्होंने आरक्षित लाउन्ज में मीडिया से वार्ता की जिसमें विभिन्न सकारात्मक मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके उपरान्त महाप्रबंधक ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में बन्ने जा रहे नए नियंत्रण कार्यालय भवन का शिलान्यास किया। इसके उपरांत उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सभाकक्ष में मान्यताप्राप्त संगठन तथा यूनियन से वार्ता की ।

ये भी पढ़ें: मेरठ: कार में गोमांस मिलने से हड़कंप, तस्करी करने वाली महिला समेत दो गिरफ्तार

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक उत्‍तर मध्‍य रेलवे द्वारा कर्मियों के साथ गहन इंटरैक्‍शन किया गया और उन्‍होंने कर्मियों से उनके कार्य एवं दायित्‍वों के विषय में उनके ज्ञान को जांचा। उन्‍होंने स्‍टॉफ के वेलफेयर के संबंध में जानकारी प्राप्‍त की और खंड के संबंधित अधिकारियों को खंड में कार्य कर रहे कर्मचारियों के वेलफेयर पर विशेष ध्‍यान देने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उत्‍तर मध्‍य रेलवे के प्रमुख विभागाध्‍यक्ष, मण्‍डल रेल प्रबंधक संदीप माथुर एवं अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

गढ़मऊ शिफ्ट होगा मालगोदाम

जीएम ने कहा है कि झाँसी का मालगोदाम अब गढ़मऊ के पास शिफ्ट होगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरु कर दी है। इस संबंध में अधीनस्थ अफसरों से लगातार विचार विमर्श किया जा रहा है। जीएम ने कहा कि एसपी रेलवे आवास के बगल में बन रहे कॉम्पलेक्स पर जो रोक लगाई गई थी, उस रोक को हटा दिया गया। नक्सा पास हो गया। जल्द वहां पर काम शुरु हो जाएगा।

रिपोर्ट: बीके कुशवाहा



Ashiki

Ashiki

Next Story